लोहारी राघो के समस्त नागरिक कृप्या ध्यान दें
लोहारी राघो के सभी नागरिकों व दुकानदारों से अनुरोध है कि अपने गाँव लोहारी राघो की वेबसाईट लगभग बनकर तैयार है। इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर इस ग्रुप https://chat.whatsapp.com/FiW8jsJodBU2Hx1rWCOM68 में या 9050260147 पर उपलब्ध करवा दें जी ताकि आप सभी की दुकानों के मोबाइल नंबर वेबसाईट पर डाले जा सकें। आपकी कोई भी दुकान या व्यवसाय है जैसे कि करियाना दुकान, फल-सब्जी की दुकान, जनरल स्टोर, शेटरिंग स्टोर, कार-बाईक रिपेयर, मेडिकल स्टोर आदि या आप टेलर, हेयर ड्रेसर, पलंबर या किसी भी तरह के मिस्त्री हैं तो कृप्या करके अपने मोबाईल नंबर जरूर उपलब्ध करवाएं। यह पूर्णतया नि:शुल्क है, आपसे किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यह गाँव लोहारी राघो की शान व पहचान का विषय है। कृप्या गाँव को डिजिटल बनाने में सहयोग दें। गाँव की वेबसाईट का ट्रायल देखने के लिए लॉग इन करें www.lohariragho.com
भैरु नाथ आईस्क्रीम 9928488702
ReplyDeleteशादी पार्टियों के आर्डर लिए जाते हैं
दिनेश जाट राजस्थान