Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो : शख्सिहत

1. अंजु वर्मा पुत्री बारु राम वर्मा, निवासी गाँव लोहारी राघो : बिटिया अंजु वर्मा ने वर्ष 2019-20 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पूरे हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर गाँव लोहारी राघो के साथ-साथ हल्का नारनौंद व जिला हिसार का मान बढ़ाया। अंजु बेटी फिलहाल न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लोहारी राघो में 10+2 की छात्रा हैं। अंजु वर्मा की उपलब्धि काबिल-ए-तारिफ है। बेटी ने अपनी इस उपलब्धि से लोहारी का सीना गर्व से चौड़ा कर कर दिया है। कोई छोटी-मोटी बात नहीं है, पूरे राज्य में तीसरे नंबर पर आना। अंजु वर्मा को राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा स्टार डॉटर के अवार्ड से नवाजा गया है। 

2. अनिता ठकराल पुत्री सुभाष ठकराल, निवासी गाँव लोहारी राघो : कौन कहता है माँ-बाप के ऊपर बोझ होती हैं बेटियां,अरे ईश्वर का भेजा हुआ अनमोल फरिश्ता हैं बेटियां। गाँव लोहारी राघो की इन बेटियों ने वास्तव में ही यह सच साबित करके दिखाया है। बिटिया अनिता ने वर्ष 2019-20 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर गाँव लोहारी राघो का नाम रोशन किया है। बेटी अनिता भी न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रही हैं। इस शानदार उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा बेटी अनिता को चमचमाती ट्राफी प्रदान कर लोहारी स्टार डॉटर के अवार्ड से नवाजा गया।
 

3. शहीद हंसराज कम्बोज,पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर, हरियाणा पुलिस : जिनकी खुशबू से आज भी गाँव लोहारी राघो की मिट्टी महकती है। लोहारी राघो की आन-बान और शान हरियाणा पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर व राष्टपति अवार्डी शहीद हंसराज कम्बोज जो अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाते आ रहे थे। 7 जुलाई 2003 में उचाना के पास ड्यूटी के दौरान बदमाशों संग हुई एक मुठभेड़ में शहीद हो गए। 20 जून 2005 को हंसराज कम्बोज को मरणोपरांत भारत के तत्कालीन राष्टपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा वीरता पदक प्रदान किया गया। हरियाणा पुलिस के इस होनहार अफसर स्वर्गीय हंसराज कम्बोज पर गाँव लोहारी राघो को नाज है और गाँव उन्हें हमेशा दिल से नमन करता रहेगा। भले ही वे आज शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे हमेशा लोहारी के दिलों में बसे रहेंगे। राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने शहीद हंसराज कम्बोज के सुपुत्र विशाल कम्बोज जो कि वर्तमान में हरियाणा पुलिस में हिसार में कार्यरत हैं को, शहीद हंसराज की शहादत को समर्पित शहीद गौरव अवार्ड प्रदान किया।

4. प्रीतम चावला, निवासी गाँव लोहारी राघो :
 मार्केटिंग प्रोसेसिंग सोसायटी लि. लोहारी राघो के सर्वसम्मति से चुने गए पहले चेयरमैन, वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव के दौरान ब्लॉक समिति सदस्य वार्ड-14 के चुनाव में पूरे नारनौंद ब्लॉक में सबसे ज्यादा 750 वोटों के अंतर से चुनाव जीत कर गाँव लोहारी राघो का मान बढ़ाया। प्रीतम चावला मंडी लोहारी राघो के सबसे पहले आढ़ती भी हैं। अनाज मंडी लोहारी राघो की समस्याओं को हल करवाने में भी प्रीतम चावला का भरपूर योगदान रहा है। प्रीतम चावला की इन उपलब्धियों के कारण राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने इन्हें गाँव के स्टार अवार्ड से सम्मानित किया। 


5. र्स्व. कर्मा सैनी पुत्र पाला राम सैनी : सारी जिंदगी गाँव लोहारी राघो में हर परिवार के सुख-दु:ख के साथी रहे। लेकिन अफसोस अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। मरणोपरांत आज उनके नाम का लोहारी गौरव अवार्ड उनके परिजनों को दिया जा रहा है। गाँव लोहारी राघो की मिट्टी हमेशा इनकी कर्जदार रहेगी। लोहारी राघो के लोगों को आज भी इनकी कमी खलती है। इन्होंने जीवन के अंतिम क्षणों तक गाँव और गाँव के लोगों के लिए नि:स्वार्थ भाव से जो किया है, उसे गाँव लोहारी राघो कभी भुला नहीं पाएगा। कर्मा सैनी द्वारा गाँव लोहारी राघो के ग्रामीणों के प्रति की गई नि:स्वार्थ समाजसेवा को समर्पित यह अवार्ड राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा इनके पिता पाला सैनी को प्रदान किया या। कर्मा सैनी का 1 जनवरी 2015 को निधन हो गया। श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला द्वारा यह अवार्ड उन्हें मरणोपरांत प्रदान किया गया। र्स्व. कर्मा सैनी सारी जिंदगी गाँव लोहारी राघो के लोगों की जी-जान से सेवा करते रहे। किसी भी घर में खुशी होती या गम, कर्मा सैनी बिना बुलाए उनके मेहमानों के भी आने से पहले उनके घर पहुंच जाते और लगातार बिना किसी स्वार्थ के सेवा करते। सलाम है ऐसी गाँवभक्ति को। शायद दुनिया के किसी कोने में नहीं मिलेगा ऐसा कोई शख्स जो हर किसी के सुख-दु:ख को अपना मानकर पहुंच जाता हो। 

  6. पत्रकार संदीप कम्बोज पुत्र हरीकृष्ण कम्बोज, निवासी गाँव लोहारी राघो  : पिछले 17 साल से पत्रकारिता में सक्रिय  विलेज ईरा समाचार पत्र के मुख्य संपादक संदीप कम्बोज को ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा लोहारी गौरव अवार्ड प्रदान किया गया।  पत्रकार संदीप कम्बोज ने अपनी कलम के माध्यम से ग्रामीण भ्रष्टाचार पर ऐसा तगड़ा प्रहार किया है कि इनके द्वारा भेजे सुझाव को हरियाणा सरकार ने पूरे हरियाणा की ग्राम पंचायतों में लागू किया है। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में व ग्रामीण भ्रष्टाचार के खिलाफ संदीप कम्बोज का उल्लेखनीय योगदान रहा है। यही नहीं संदीप कम्बोज ने गाँव लोहारी राघो की अपनी वेबसाईट बनाकर गाँव का इतिहास, भूगोल से लेकर गाँव के तमाम आंकड़े आॅनलाइन कर गाँव को हरियाणा प्रदेश व जिला हिसार के पहले गाँव का गौरव भी दिलवाया। खास बात यह कि संदीप कम्बोज द्वारा ग्राम पंचायतों से भ्रष्टाचार खत्म करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार को भेजे गए सभी गाँवों की वेबसाईट बनाने के सुझाव पर अमल करते हुए सरकार ने इसे पूरे हरियाणा की पंचायतों में ग्राम दर्शन के नाम से लागू किया।

7. मास्टर जितेंद्र चावला पुत्र रामरक्खा जी चावला, निवासी गाँव लोहारी राघो  : 
शिक्षा जगत व समाजसेवा में एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। गाँव लोहारी राघो में शिक्षा के क्षेत्र में जितेंद्र चावला जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जितेंद्र चावला जी पिछले 22 साल से शिक्षण सेवाएं दे रहे हैं। पहले आदर्श विद्यालय तो अब वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहारी राघो में बतौर इतिहास प्राध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। गरीब/जरुरतमंद बच्चों को सरकारी नौकरियों के प्रति जागरूक करना, सरकारी नौकरियों व स्कूल-कॉलेजों से संबंधित फार्म भरने से लेकर हर तरह से सहायता करते आ रहे हैं। शिक्षण में बेहतरीन सेवाओं पर मास्टर जितेंद्र चावला को राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा द्वारा स्टार अवार्ड प्रदान किया गया।

                                                                                        
8. प्रेरणा बड़गुजर पुत्री नरेंद्र बड़गुजर, निवासी गाँव लोहारी राघो : गाँव लोहारी राघो की वो नन्ही बेटी जिसने छोटी सी उम्र में ही कमाल कर दिखाया है। प्रेरणा ने अंडर-14 आयु वर्ग में योग की दुनिया में गाँव लोहारी राघो को विशेष पहचान दिलाई है। छोटी सी उम्र में योग के क्षेत्र में परचम लहराते हुए बिटिया प्रेरणा ने राज्य स्तर तक गाँव का नाम रोशन किया है। प्रेरणा अब तक कई बार जिला व राज्य स्तर की योग प्रतिस्पधार्ओं में पहला स्थान हासिल कर गाँव को गौरवान्वित कर चुकी हैं। पूरे गाँव को बेटी की प्रतिभा पर नाज है क्योंकि प्रेरणा बेटी का चयन राष्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेलो इंडिया के लिए भी कर लिया गया है। ग्राम उत्सव कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रेरणा बड़गुजर को चमचमाती ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।


9. सुनील पुत्र किशन बिद्दू, निवासी लोहारी राघो : गाँव लोहारी राघो के इस स्टार ने पशुपालन विशेषकर भेड़ पालन में पूरे जिला हिसार में पहला स्थान हासिल कर गाँव का मान बढ़ाया है। सुनील सैंसी बिरादरी से हैं। इन्होंने भेड़ पालन में पूरे जिला हिसार में पहला स्थान प्राप्त कर गाँव लोहारी राघो का नाम रोशन किया। सुनील को गत 18 सितंबर 2019 के दिन गौशाला डेरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजकीय पशुधन केंद्र हिसार के वैज्ञानिकों व एसडीएम हांसी वीरेंद्र सहरावत द्वारा भी सम्मानित किया गया था। ग्राम उत्सव कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने सुनील बिद्दू को चमचमाती ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

10. बनारसी राठी,  गौशाला प्रधान, निवासी गाँव लोहारी राघो : समाजसेवा की अनूठी मिसाल हैं बनारसी लाल राठी। पिछले कई सालों से गाँव में स्थित गौशाला में जी-जान से गायों व गौवंश की सेवा में जुटे हैं तथा हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते आ रहे हैं। ग्राम उत्सव के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने बनारसी राठी को चमचमाती ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।


11. सरदार ज्ञान सिंह गाबा व इनकी धर्मपत्नी श्रीमति महेंद्र कौर : कहते हैं जल सेवा मानवता की सेवा है। अनाज मंडी लोहारी राघो में पिछले 22 साल से पानी की सेवा करते आ रहा यह दंपति वास्तव में ही गाँव का स्टार है। यहाँ अनाज मंडी में पेयजल की बड़ी समस्या है। इन दोनों पति-पत्नी द्वारा गेहूं कटाई के सीजन में पिछले 22 साल से लगातार की जा रही जल सेवा के बारे में गाँव व आस-पास के गाँवों के सभी किसान, आढ़ती भाई व  बच्चा-बच्चा जानता है। ये दोनों अप्रैल-मई की तपती दोपहरी में कितनी दूर से रिक्शा पर खींच कर पानी लाते हैं और यहाँ प्यासे किसानों, आढ़तियों, मजदूरों की प्यास बुझाते हैं। प्यासे की प्यास बुझाना मानव का सबसे बड़ा धर्म है। दुर्गा माता मंदिर समिति द्वारा इस दंपति की इसी सेवा की बदौलत इन्हें स्टार अवार्ड प्रदान किया गया है।

 12. कृष्ण पुत्र नेकीराम, निवासी गाँव लोहारी राघो : एक ऐसे पिता जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बेहतरीन मिसाल पेश की है। कृष्ण ने अपनी बेटियों को पढ़ा-लिखा कर इस काबिल बनाया है कि आज इनकी तीन बेटियां सरकारी नौकरी में सेवारत हैं। जिनमें दो बेटियां हरियाणा पुलिस व एक बतौर स्टेनो कार्यरत है। कृष्ण सरोहा की बेटियां जमाने के लिए एक मिसाल हैं और उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा हैं जो बेटियों को अक्सर बोझ समझते हैं। राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कृष्ण सरोहा को चमचमाती ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। 

 13 व 14 सतपाल डाटा, प्रधान अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन व भरथा राम पूनियां बयाना खेड़ा : अनाज मंडी लोहारी राघो की समस्याओं को हल करवाने में सतपाल डाटा व भरथा राम का भरपूर योगदान रहा है। इन्होंने मंडी लोहारी राघो में सुविधाओं के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई है। चाहे मंडी में शैड लगवाने की बात हो या फिर मंडी में कपास का खरीद केंद्र शुरू करवाने की बात। ये दोनों हर संघर्ष में किसानों के साथ डटकर खड़े रहे हैं। भले ही सतपाल प्रधान व भरथा राम पूनियां हमारे पड़ौसी गाँवों से हैं लेकिन पड़ौसी होने के नाते तथा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान व सक्रिय सदस्य होने के नाते गाँव लोहारी राघो के लिए इन्होंने जो किया है, उसे गाँव लोहारी राघो कभी नहीं भुलाएगा। इनकी इन्हीं सेवाओं की बदौलत राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा इन्हें भी स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।



15. रोहित बड़गुजर व साहिल बड़गुजर पुत्र श्रवण कुमार बड़गुजर : रोहित ने राज्य स्तरिय जूडो चैंपियनशिप के 30 किग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा इनका चयन नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए भी किया गया। इसके साथ ही श्रवण कुमार के दूसरे बेटे साहिल बड़गुजर को भी जिम्नास्टिक में हरियाणा गौरव सम्मान से नवाजा गया है।
 
16 . साधु सरोहा : खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान। साधु सरोहा स्वंय तो खेलों खासकर दौड़ प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ही रहे हैं। साथ ही साथ अन्य खिलाड़ियों को भी गाईड कर तैयार कर रहे हैं। ये रोजाना गाँव के खिलाड़ियों को अभ्यास करवाते हैं तथा गाँव में कई बार दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवा चुके हैं। खेल मैदान व संसाधनों के अभाव में खिलाड़ियों को तैयार करने में सहयोग कर साधु सरोहा भी गाँव के स्टार हैं। खेल के क्षेत्र में साधु सरोहा का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इसी उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा साधु सरोहा को स्टार अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।



17. सुभाष धानक : अनाज मंडी लोहारी राघो में लंबे समय से समाजसेवा करते आ रहे हैं। राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा इन्हें भी स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad