जानें लोहारी राघो में अब कौन-कौन हैं मनरेगा मजदूर, यहाँ देखें सभी 901 मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड
8/30/2020 11:18:00 AM
0
संदीप कम्बोज। लोहारी राघो.com लोहारी राघो। मनरेगा घोटाले में गाँव बदनाम होने के बाद हम सभी की यह जिम्मेवारी बनती है कि भविष्य में कभी दोबारा गाँव को भ्रष्टाचार का ऐसा कलंक ना लगने पाए। ( lohari-ragho-901-manrega-job-card-list) इसी मकसद से आज हम आपको लोहारी राघो के सभी मनरेगा मजदूरों की सूची उपलब्ध करवाा रहे हैं। भारत सरकार की मनरेगा वेबसाईट के अनुसार वर्तमान(2020-21)में गाँव लोहारी राघो में 901 मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड बने हुए हैं जिनकी पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं। आप इन सभी मनरेगा मजदूरों के फोटो समेत जॉब कार्ड भी देख सकते हैं कि आखिर ये कौन-कौन हैं। लोहारी राघो मनरेगा मजदूरों के फोटो समेत जॉब कार्ड देखने के लिए आप नीचे सूची में दिए गए नीले रंग के जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें। बस, चंद सैकेंड में जॉब कार्ड धारक की पूरी डिटेल आपके सामने होगी। यहाँ आप यह भी देख पाएंगे कि किस मजदूर ने कितना काम किया है और किसके खाते में कितने पैसे डाले गए हैं।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फोटो समेत देखें लोहारी राघो के सभी मनरेगा मजदूरों की लिस्ट
https://mnregaweb2.nic.in/netnrega/writereaddata/state_out/jobcardreg_1215014016_local.html
पाठक कृप्या ध्यान दें : जल्द ही हम आपको हर सरकारी योजना की सूची उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ताकि पूरे गाँव को पता चले कि किस योजना का लाभ कौन ले रहा है। मनोहर सरकार के पारदर्शिता वाले फार्मूले को हम गाँव में पूरी तरह से लागू करना चाहते हैं। हर ग्रामीण को जानकारी होनी चाहिए कि फलां योजना में ये-ये लोग लाभ ले रहे हैं चाहे वह आवास योजनाएं हैं या पेंशन से संबंधित। समाज कल्याण से संबंधित हैं या महिला, युवा, कृषि, पशु व बागवानी आदि से संबंधित। हर तरह की योजनाओं के लाभपात्रों की पूरी सूची हम आपको उपलब्ध करवाते रहेंगे।