- लोहारी-हांसी मार्ग पर डाटा गौशाला के पास हुआ हादसा
- बनभौरी में दुर्गा पूजा कर बाईक पर वापिस अपने गाँव सिसय लौट रहा था परिवार
लोहारी राघो.कॉम लोहारी राघो। सावधान! यदि आप हांसी-लोहारी मार्ग पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरुरी है। इस मार्ग पर डाटा गौशाला के पास मौत ने अपना ठिकाना बना लिया है। जी हाँ, बिल्कुल सही सुना आपने। यहाँ डाटा गौशाला के पास स्पीड ब्रेकर न होने के कारण आज कैंटर व बाइक की भिड़ंत में दंपत्ति समेत 18 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पति पत्नी व बेटा बाइक पर बनभौरी में मां दुर्गा की पूजा कर वापिस अपने गांव सिसाय लौट रहे थे। मगर गांव से कुछ किलोमीटर ही पहले गौशाला डेरी के पास यह हादसा हो गया। इला के के लोगों की मानें तो इ स हादसे का पूरा जिम्मेवार प्रशासन है क्योंकि गौशाला पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है जिस कारण रोजाना यहां हादसे हो रहे हैं। बता दें कि मृतक सूरजमल उम्र 50 वर्ष सिसाय बोलान अपने लड़के अंकुश उम्र 18 वर्ष व पत्नी बाला देवी उम्र 48 वर्ष के साथ अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनभौरी गया था। बनभौरी में मां दुर्गा का विशाल मंदिर है और वहां नवरात्र में बहुत से लोग पूजा पाठ करने के लिए जाते हैं। ये तीनों भी वहीं पर पूजा पाठ करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। गांव डाटा में गौशाला के पास मोठ लोहारी टी प्वाइंट पर कैंटर के साथ आमने सामने की टक्कर हो गई। जिस पर सूरजमल व अंकुश उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गई व घायल बाला देवी को उपचार हेतु नागरिक हस्पताल हांसी दाखिल कराया गया। अभी-अभी सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाला देवी ने भी दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थाना सदर हांसी पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।