- कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, मिले दो पॉजिटिव
- हिसार के जिंदल अस्पताल में उपचाराधीन हैं 78 वर्षिय सत्यवंती
- दादी के संपर्क में आए पोते को भी हुआ संक्रमण
- 42 वर्षिय युवक की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
- करोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी परिजनों व पडो़सियों के कोरोना टेस्ट करवाएगा स्वास्थ्य विभाग
लोहारी राघो। गांव लोहारी राघो के बाशिंदों को परेशान करने वाली खबर है। गांव में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। अब तक गांव के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग अब इन मरीजों के संपर्क में आने वाले इनके परिजनों, रिश्तेदारों व पडो़सियोंं के कोरोना टेस्ट करने की तैयारी में है। लोहारी राघो उप स्वास्थ्य केंद्र के एमपीएचडबल्यु डा राजकुमार ने बताया कि आगामी एक- दो दिन में इन मरीजों के संपर्क में आने वालों के सेंपल ले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गत 12 अतूबर को गांव लोहारी राघो निवासी 78 वर्षिय वृद्धा सत्यवंती पत्नी हंसराज की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई थी जिन्हें उसी दिन हिसार सिथ्त जिंदल अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वे अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इनके संपर्क में आने पर जतिन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। 25 वर्षिय जतिन पुत्र गुरदीप हांसी की जगदीश कालोनी में रहते हैं तथा पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं। इसके अलावा लोहारी राघो निवासी 42 वर्षिय नवीन पुत्र खानसिंह ने गत 19 अक्तूबर को डाटा सिथ्त पीएचसी में कोरोना सेंपल दिया था। 20 अतूबर को नवीन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। नवीन को फिलहाल घर पर ही आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब आगामी एक- दो दिन में इन मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवाएगा। जल्द ही सेंपल ले लिए जाएंगे।