- किसानों ने नंद किशोर चावला का जताया आभार, फूल मालाओं से किया स्वागत
- किसान बनारसी दास ने सवामणी लगाकर मनाई खुशी
लोहारी राघो.कॉम लोहारी राघो। नंदकिशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी के प्रयास से मंडी लोहारी राघो में कपास की सरकारी खरीद शुरू होने पर गांव आसपास के किसानों ने नंदकिशोर चावला का ढोल बजाकर व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। किसान नेता बनारसी दास ने बालाजी के नाम पर सवामणी प्रशाद बांट कर खुशी जताई और और सभी किसानों के चेहरे इस अवसर पर खिले हुए थे, कि किसान को कपास का पूरा दाम मिलेगा, मजदूरों को मजदूरी मिलेगी, मंडी में व्यापारियों को व्यापार भी मिलेगा और दुकानों का भी काम अधिक होगा जिससे रोजगार के अवसर भीबढ़ेंगे। नंदकिशोर चावला ने सम्मानित करने वाले लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि मंडी लोहारी में अभी बाकी बहुत काम करवाने हैं जो आप सभी के सहयोग से किये जाएंगे। उन्होंने कपास निगम के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने मांग की कि जो भी किसान फसल मंडी में लाता है उसकी खरीद अवश्य की जाए चाहे वह कपास टारली मे हो या कैंटर में हो सभी किसान के कागज लेकर कपास खरीदी जाए और किसी किसान को वापिस न भेजा जाए यही कपास निगम के अधिकारियों से प्रार्थना है। इसके साथ ही चावला ने कहा कि मंडी में दूसरा शैड नहीं है जिस कारण पिछले दो सालों से बारिश के कारण किसानों की गेहूँ खराब हो रही है। अब सर्वजन समाज पार्टी सरकार से मांग करती है कि सरकार दूसरा शैड शीघ्र लगाए क्योंकि इस वर्ष भी किसानों की 4 हजार किवंटल गेहूं खराब हो गई थी जिसका किसानों को सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया है सरकार शीघ्र शैड बनाए ताकि किसानों को किसी भी कारण से परेशानी ना हो।