- 20 अक्तूबर को जींद में आयोजित दूसरी राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में दम दिखाएगी प्रेरणा
- सेमीफाईनल मुकाबले को जीतकर फाईनल राउंड में बनाया स्थान
- जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में भी पाया था पहला स्थान
संदीप कम्बोज। लोहारी राघो.ईन
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो की बेटी प्रेरणा बड़गुजर ने एक बार फिर गाँव व जिला हिसार का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता की सब जुनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने के उपरांत सेमीफाईनल मुकाबले में इस बेटी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। अब गाँव लोहारी राघो की यह बेटी 20 अक्तूबर को जींद स्थित डीएवी स्कूल में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएगी। प्रेरणा की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे गाँव को नाज है और इन दिनों उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। प्रेरणा को पूरा भरोसा है कि वे राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भी हर हाल में मुकाबला जीत लेंगी। इसके लिए उन्होंने जी-जान से तैयारी शुरु कर दी है। बता देें कि मूल रुप से गाँव लोहारी राघो निवासी नरेंद्र बड़गुजर की बेटी 10 वर्षीय प्रेरणा ने एक साल पहले ही योग की शुरुआत की थी। महज एक साल में उन्होंने एक के बाद कई मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। अभी हाल ही में 3 अक्टूबर को दयानंद कॉलेज प्रांगण मे आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे प्रेरणा प्रथम स्थान पर रही थी। तत्पश्चात 16 व 17 अक्तूबर को आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप के सब जुनियर वर्ग में ट्रेडीशनल योगासन व आर्टिस्टिक सिंगल में पहला स्थान हासिल कर गाँव व जिला हिसार का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। इन दोनों ही मुकाबलों में प्रदेश के सभी जिलों से अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो की बेटी प्रेरणा बड़गुजर ने एक बार फिर गाँव व जिला हिसार का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता की सब जुनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने के उपरांत सेमीफाईनल मुकाबले में इस बेटी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। अब गाँव लोहारी राघो की यह बेटी 20 अक्तूबर को जींद स्थित डीएवी स्कूल में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएगी। प्रेरणा की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे गाँव को नाज है और इन दिनों उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। प्रेरणा को पूरा भरोसा है कि वे राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भी हर हाल में मुकाबला जीत लेंगी। इसके लिए उन्होंने जी-जान से तैयारी शुरु कर दी है। बता देें कि मूल रुप से गाँव लोहारी राघो निवासी नरेंद्र बड़गुजर की बेटी 10 वर्षीय प्रेरणा ने एक साल पहले ही योग की शुरुआत की थी। महज एक साल में उन्होंने एक के बाद कई मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। अभी हाल ही में 3 अक्टूबर को दयानंद कॉलेज प्रांगण मे आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे प्रेरणा प्रथम स्थान पर रही थी। तत्पश्चात 16 व 17 अक्तूबर को आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप के सब जुनियर वर्ग में ट्रेडीशनल योगासन व आर्टिस्टिक सिंगल में पहला स्थान हासिल कर गाँव व जिला हिसार का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। इन दोनों ही मुकाबलों में प्रदेश के सभी जिलों से अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
खेलो इंडिया में भाग लेने को बहा रही पसीना
क्वार्टर फाइनल और सैमीफाइनल मुकाबले के बाद अब 20 अक्तूबर को जींद के डीएवी स्कूल में आयोजित फाइनल चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के लिए चुना जाएगा। अब प्रेरणा खेलो इंडिया मे पार्टिसिपेट करने के लिए पूरजोर मेहनत कर रही हैं। वे दिन में कई घंटे तक योगाभ्यास करती हैं। प्रेरणा के मुताबिक वह योग में ही करियर बनाना चाहती है और उसका सपना ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर योग के क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाना है।