लोहारी राघो। श्री रामा क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में मंच पर उपस्थित सबसे वरिष्ठ व पुराने कलाकार गुरबख्श लाल खट्टर को सम्मानित करते क्लब प्रबंधन समिति के सदस्य। फोटो : राजेश भ्याना
लोहारी राघो। श्री रामा क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में मंच पर उपस्थित सबसे वरिष्ठ व पुराने कलाकार गुरबख्श लाली खट्टर। फोटो : राजेश भ्याना |
लोहारी राघो। श्री रामा क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में मंच पर उपस्थित सबसे वरिष्ठ व पुराने कलाकार गुरबख्श लाली खट्टर व साथ में दिखाई दे रहे हैं क्लब के कलाकार। फोटो : राजेश भ्याना |
राजेश भ्याना/लोहारी राघो.ईन लोहारी राघो। श्री रामा क्लब, लोहारी राघो द्वारा आयोजित रामलीला में आज उस समय चार चांद लग गए जब क्लब प्रबंधन द्वारा क्लब के सबसे पुराने कलाकार गुरबख्श लाल खट्टर का सम्मान किया गया। गुरबख्श लाल खट्टर न केवल लोहारी राघो रामलीला के सबसे पुराने कलाकारों में से एक हैं बल्कि उन्होंने गाँव में आयोजित पहली रामलीला से लेकर लंबे समय तक अपने अभिनय से रामलीला का गौरव बढ़ाया। सबसे खास बात वे क्लब की प्रबंधन समिति से तो जुड़े ही थे साथ ही उन्होंने गाँव में आयोजित पहली रामलीला में भी सीता का किरदार निभाया था और लगातार कई सालों तक सीता का रोल अदा करते रहे। वर्तमान में वे परिवार सहित हिसार स्थित पटेल नगर में रह रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुरानी यादें सांझा की और श्री रामा क्लब प्रबंधन समिति का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सेवक गुलशन भ्याना, डायरेक्टर मुनीष चराया, नंबरदार कृष्ण भ्याना, मास्टर सुबे सिंंह, मास्टर कृष्ण बड़गुजर, डॉ. जिंदर सिंह, सुभाष चराया उर्फ सिटी, हर्ष भ्याना, साहिल अरोड़ा, विक्रम चावला व गौरव खट्टर समेत श्री रामा क्लब के सभी कलाकार व सेवादार मौजूद रहे।