- दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को 3100 तो तीसरे नंबर पर मिलेंगे 2100 रूपए
लोहारी राघ डॉट ईन टीम लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 14 नवंबर को 1600 मीटर तीसरी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाली इस दौड़ प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों पर ईनामों की बौछार की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजक साधु सरोहा व रिंकू फौजी ने बताया कि प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने धावक को 5100 रूपए का पुरस्कार व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को 3100 रूपए व मेडल, तीसरे स्थान पर 2100 रूपए व मेडल, चौथे स्थान पर 1100 रूपए व मेडल, पांचवें स्थान पर 700 रूपए व मेडल प्रदान किए जाएंगे। दौड़ प्रतियोगिता में छठे से 10वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 500 रूपए व मैडल, 11वें से 15वें स्थान पर 300 रूपए व मेडल,16वें से 20वें स्थान पर 200 रूपए व मेडल,21वें से 25वें स्थान पर सेंडो व मेडल, 26वें से 30 वें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 100 रूपए व मेडल तथा 31वें से 50वें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी बिजेंद्र लोहान, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, समाजसेवी धर्मबीर गुप्ता, जिला सिंह, अश्विनी शुरा, कृष्ण कम्बोज व एपीबाबा माजरा रहेंगे। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 8813074151 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रतियोगिता आयोजकों ने युवाओं से इस दौड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।