Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो में रामलीला की धूम, देखें तस्वीरें

  • कल दशहरा ग्राउंड में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा दशहरा
 
लोहारी राघो। श्री रामा क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में प्रार्थना सीन का दृश्य।      फोटो : भ्याना डिजिटल स्टूडियो


 
 
भ्याना डिजिटल स्टूडियो/लोहारी राघो.ईन              
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो में इन दिनों रामलीला की धूम मची है। श्री रामा क्लब, लोहारी राघो द्वारा पिछले तीन दिन से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामा क्लब के कलाकारों ने सोमवार को पूरे विधि विधान से गणेश पूजन कर रामलीला की शुरूआत की। 
 लोहारी राघो। श्री रामा क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान श्री राम की आरती करते कलाकार।  फोटो : भ्याना डिजिटल स्टूडियो
 
श्री रामा क्लब के प्रधान सेवक गुलशन भ्याना ने बताया किपहले दिन कलाकारों ने भरत मिलाप का मंचन किया तो दूसरे दिन सीता हरण की नाईट ने दर्शकों का मन मोह लिया। आज रामलीला में बाली वध, लक्ष्मण मूर्छा व रावण वध का मंचन किया जा रहा है। इसके साथ ही श्री रामा क्लब कमेटी द्वारा आज रामलीला के पुराने कलाकार प्रीतम मुसाफिर को भी सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य खराब होने के चलते वे नहीं पहुंच पाए तो उनकी जगह उनकी दोहती शुभा रेहलान को सम्मानित किया गया। बता दें कि श्री रामा क्लब द्वारा हर साल क्लब के पुराने कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। हारमोनियम वादक प्रीतम मुसाफिर गाँव लोहारी राघो रामलीला के बहुत ही पुराने कलाकारों में से एक हैं। वे रामलीला की शुरूआत के समय से ही क्लब के साथ जुड़े हैं। वर्तमान में वे परिवार सहित कलानौर में रह रहे हैं। प्रीतम मुसाफिर की जगह सम्मान पाने वाले उनकी दोहती शुभा रेहला वर्तमान में गाँव लोहारी राघो स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर पीजीटी     इंगिलश तैनात हैं। इस अवसर पर क्लब के डायरेक्टर मुनीष चराया, नंबरदार कृष्ण भ्याना, मास्टर सुबे सिंंह, मास्टर कृष्ण बड़गुजर,  डॉ. जिंदर सिंह, सुभाष चराया उर्फ सिटी, हर्ष भ्याना, साहिल अरोड़ा, विक्रम चावला, विजय समेत श्री रामा क्लब के सभी कलाकार व सेवादार मौजूद रहे।                            

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad