कार्यवाहक सरपंच के चुनाव को लेकर लोहारी राघो में चढ़ा सियासी पारा
8 नवंबर 2019, 5:24 PM
संदीप कम्बोज/मोहित गिरधर
हिसार/नारनौंद। मनरेगा घोटाले में सरपंच चंद्रकांता चांदना के निलंबन के बाद जिला उपायुक्त ने गांव लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव करने के आदेश दे दिए हैं। लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव अब 15 नवंबर को गांव स्थित एससी चौपाल में ग्राम सचिव की मौजूदगी में किया जाएगा। ग्राम सचिव मंदीप कुमार ने बताया कि गांव लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच के चुनाव बाबत आज गांव के पंचों को नोटिस दे दिया है। 15 नवंबर को गांव की एससी चौपाल में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव किया जाएग। जो पंच बहुमत साबित करने में कामयाब होगा उसे ही कार्यवाहक सरपंच का चार्ज सौंप दिया जाएगा। कार्यवाहक सरपंच के चयन के साथ ही निलंबित सरपंच से रिकॉर्ड जब्त कर नए सरपंच को दे दिया जाएगा। कार्यवाहक सरपंच के चुनाव को लेकर निलंबित सरपंच पक्ष व दूसरे पक्ष के पंचों के बीच राजनीति तेज हो गई है। दोनों ही पक्ष अपने-अपने पंच को कार्यवाहक सरपंच की कुर्सी पर बैठाने का ख्वाब देख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या निलंबित सरपंच पक्ष बहुमत साबित करने में कामयाब हो पाता है या नहीं या फिर दूसरे पक्ष का पंच कार्यवाहक सरपंच बनेगा। इसका फैसला तो अब 15 नवंबर को ही हो पाएगा।
8 नवंबर 2019, 5:24 PM
संदीप कम्बोज/मोहित गिरधर
हिसार/नारनौंद। मनरेगा घोटाले में सरपंच चंद्रकांता चांदना के निलंबन के बाद जिला उपायुक्त ने गांव लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव करने के आदेश दे दिए हैं। लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव अब 15 नवंबर को गांव स्थित एससी चौपाल में ग्राम सचिव की मौजूदगी में किया जाएगा। ग्राम सचिव मंदीप कुमार ने बताया कि गांव लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच के चुनाव बाबत आज गांव के पंचों को नोटिस दे दिया है। 15 नवंबर को गांव की एससी चौपाल में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव किया जाएग। जो पंच बहुमत साबित करने में कामयाब होगा उसे ही कार्यवाहक सरपंच का चार्ज सौंप दिया जाएगा। कार्यवाहक सरपंच के चयन के साथ ही निलंबित सरपंच से रिकॉर्ड जब्त कर नए सरपंच को दे दिया जाएगा। कार्यवाहक सरपंच के चुनाव को लेकर निलंबित सरपंच पक्ष व दूसरे पक्ष के पंचों के बीच राजनीति तेज हो गई है। दोनों ही पक्ष अपने-अपने पंच को कार्यवाहक सरपंच की कुर्सी पर बैठाने का ख्वाब देख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या निलंबित सरपंच पक्ष बहुमत साबित करने में कामयाब हो पाता है या नहीं या फिर दूसरे पक्ष का पंच कार्यवाहक सरपंच बनेगा। इसका फैसला तो अब 15 नवंबर को ही हो पाएगा।