Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो का अगला सरपंच कौन, फैसला 15 को, गरमाई सियासत

लोहारी राघो का अगला सरपंच कौन, फैसला 15 को, गरमाई सियासत

गांव स्थित एससी चौपाल में ग्राम सचिव की मौजूदगी में किया जाएगा कार्यवाहक सरपंच का चुनाव

बहुमत साबित करने वाला पंच ही बनेगा कार्यवाहक सरपंच


कार्यवाहक सरपंच के चुनाव के लिए ग्राम सचिव ने आज गांव के पंचों को जारी किया नोटिस



8 नवंबर 2019, 5:24 PM
 संदीप कम्बोज/मोहित गिरधर
हिसार/नारनौंद। मनरेगा घोटाले में सरपंच चंद्रकांता चांदना के निलंबन के बाद जिला उपायुक्त ने गांव लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव करने के आदेश दे दिए हैं। लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव अब 15 नवंबर को गांव स्थित एससी चौपाल में ग्राम सचिव की मौजूदगी में किया जाएगा। ग्राम सचिव मंदीप कुमार ने बताया कि गांव लोहारी राघो में कार्यवाहक सरपंच के चुनाव बाबत आज गांव के पंचों को नोटिस दे दिया है। 15 नवंबर को गांव की एससी चौपाल में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव किया जाएग। जो पंच बहुमत साबित करने में कामयाब होगा उसे ही कार्यवाहक सरपंच का चार्ज सौंप दिया जाएगा। कार्यवाहक सरपंच के चयन के साथ ही निलंबित सरपंच से रिकॉर्ड जब्त कर नए सरपंच को दे दिया जाएगा।गौरतलब है कि लोहारी राघो मनरेगा घोटाले का आरटीआई के जरिए खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्त्यिार करते हुए सरपंच चंद्रकांता चांदना, ग्राम सचिव व आरोपित मेटों अजय कुमार व मनोज पाहवा को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।  6 लाख 13 हजार 129 रूपए के इस घोटाले में कई ऐसे पूंजीपतियों के नाम सामने आए हैं जो एक दिन भी मजदूरी पर नहीं गए जबकि घर बैठे उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती रही। लिस्ट में उजागर हुए 51 फर्जी मजदूरों में से अनेक ऐसे कथित मजदूर भी शामिल हैं जिन्हें कस्सी को ठीक से पकड़ना तक नहीं आता, मजदूरी करना तो रही दूर की बात। आरोप है कि सरपंच ने कुछ भ्रष्ट पंचों व मेटों को सरकारी मलाई खिलाने के चक्कर में उन्हें इस कदर भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी थी कि वे बिना किसी डर के अपने चहेतों व जान पहचान के लोगों के जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी के पैसे की बंदरबांट करते रहे।

जिला उपायुक्त ने दिए हैं ये आदेश
लोहारी राघो मनरेगा मजदूरी घोटाले के मामले में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आदेश दिए कि मैं हरियाणा पंचायती राज अधिनियम-1994 की धारा 51(1)(ख) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए गांव लोहारी राघो की सरपंच चंद्रकांता चांदना को निलंबित करता हूं। तथा इसी अधिनियम की धारा 51(2) के अंतर्गत इसको भविष्य में पंचायत की किसी भी कार्यवाही में भाग लेने पर रोक लगाता हूं। चंद्रकांता चांदना के पास जो भी ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड, धनराशि, चल/अचल संपत्ति कब्जे में है, उसे तुरंत पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।

कार्यवाहक सरपंच के चुनाव को लेकर गांव में चढ़ा सियासी पारा 
लोहारी राघो मनरेगा घोटाले के मामले में सरपंच चंद्रकांता चांदना के निलंबन के बाद अब गांव में कार्यवाहक सरपंच के चुनाव को लेकर निलंबित सरपंच पक्ष व दूसरे पक्ष के पंचों के बीच राजनीति तेज हो गई है। दोनों ही पक्ष अपने-अपने पंच को कार्यवाहक सरपंच की कुर्सी पर बैठाने का ख्वाब देख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या निलंबित सरपंच पक्ष बहुमत साबित करने में कामयाब हो पाता है या नहीं या फिर दूसरे पक्ष का पंच कार्यवाहक सरपंच बनेगा। इसका फैसला तो अब 15 नवंबर को ही हो पाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad