Type Here to Get Search Results !

मंडी लोहारी राघो में कपास की सरकारी खरीद शुरु करवाने के लिए कपास निगम निदेशक से मिलेंगे किसान


  • 20 से अधिक किसानों का दल जाएगा सिरसा
  • मांग न माने जाने पर शुरु  करेंगे आंदोलन : नंदकिशोर चावला 


लोहारी राघो.कॉम
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो स्थित अनाज मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरु करवाने के लिए जल्द ही 20 से अधिक किसानों का दल सिरसा में कपास निगम के निदेशक से मिलेगा। ( Demand-to-start-government-procurement-of-cotton-in-Lohari-Ragho-mandi ) गत  दिवस गाँव लोहारी राघो में आयोजित मीटिंग में अनाज मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरु करवाने को लेकर मंथन किया गया। मीटिंग में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मीटिंग में फैसला लिया गया कि किसान सिरसा में कपास निगम के निदेशक से मिलकर कपास की सरकारी खरीद शुरु किए जाने का दबाव बनाएंगे। सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला ने कहा है कि यदि फिर भी बात नहीं बनी तो अंदोलन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। नंद किशोर चावला ने बताया कि वे भारतीय कपास निगम सिरसा के निदेशक को पत्र लिखकर मंडी लोहारी राघो में कपास की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग कर चुके हैं। पत्र में उन्होंनें कहा है कि मंडी लोहारी राघो क्षेत्र में लगभग कपास (नरमा) की खेती होती है जिसके चलते भारतीय कपास निगम को कार्यालय जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल हिसार ने अपने पत्र क्रमांक यादि 1183 दिनांक 13/8/20 में लिखा है कि मंडी लोहारी राघो के आसपास के गाँव डाटा,मसुदपुर, चैनत, मैजद, सिसाया, मोठ, लोहारी राघो, गढ़ी अजीमा, ढाणी कुंभारावाली,  सिंघवा, खानपुर, गुराना, बयानाखेड़ा, हैबतपुर, गामड़ा, राखी, शाहपुर, मिर्चपुर, नाड़ा, किनर, कापड़ो,  खेड़ी लोचब, सोथा, खरक पूनिया, खेड़ी जालब, ज्ञान पुरा, बुढाना आदि गांव में कपास की फसल होती है परन्तु कपास की फसल लगभग 80 हजार एकड़ में कुछ मार्केट कमेटी नांरनौंद, हांसी ओर बरवाला के गाँव लगते हैं जिस कारण मंडी लोहारी राघो में कपास(नरमा) की सरकारी खरीद होने पर लगभग 50 हजार गांठें आने की उम्मीद है। कपास की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों की कपास का पूरा पैसा सीधा उनके खाते में आएगा और वे व्यापारियों के चंगुल से बचेंगे जो उन्हें उनकी कपास के पूरे दाम नहीं देते और समय पर पैसा भी नहीं देते। मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरु हो जाने से किसानों के आर्थिक हालात में भी सुधार होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad