Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो में बनेगा 33 केवी पॉवर हाउस, बेहतर होगी पॉवर सप्लाई, अघोषित बिजली कटों से भी मिलेगी निजात

  • हांसी विधायक व लोहारी राघो के पूर्व सरपंच विनोद भ्याना का प्रयास लाया रंग
  • ग्राम पंचायत ने विभाग के पास भेजा प्रपोजल 



लोहारी राघो.कॉम
लोहारी राघो। हांसी विधायक व लोहारी राघो के पूर्व सरपंच विनोद भ्याना का प्रयास रंग लाया है। (33-kV-power-house-to-be-built-in-Lohari-Ragho)गाँव लोहारी राघो में 33 केवी पावर हाउस  बनने जा रहा है जिससे न केवल लोहारी राघो समेत चार गाँवों की पॉवर सप्लाई बेहतर होगी बल्कि ग्रामीणों को अघोषित बिजली कटों से भी निजात मिलेगी। इस 33 केवी पॉवर हाउस से लोहारी राघो के अलावा गांव गढ़ी अजीमा, मोठ करनैल, मोठ रांगड़ान व ढ़ाणी कुम्हारान गाँव भी जुड़ेंगे। पाँवर हाउस के  लिए जल्द ही वर्कआर्डर जारी होने की उम्मीद है। वर्क आर्डर जारी होने के बाद एक साल में यह पावर हाउस बनकर तैयार हो जाएगा। बता देें कि इससे पहले गाँव लोहारी राघो माजरा स्थित पॉवर हाउस से जुड़ा है। विद्युत विभाग के जेई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पॉवर हाउस के संबंध में  लोहारी राघो ग्राम पंचायत ने रेजुलेशन बनाकर भेज दिया है। वहीं ग्राम पंचायत से मिली जानकारी अनुसार यह पॉवर हाउस पीर बाबा बख्शू शाह(खानगाह) के साथ लगती पंचायती जमीन व कुछ तालाब की जमीन पर बनाए जाने की तैयारी है। पॉवर हाउस के लिए जल्द ही टेंडर जारी होने की संभावना है।

लो वोल्टेज से परेशान है हर वर्ग, किसानों, गृहिणीयों को सबसे ज्यादा परेशानी 
बता दें कि गाँव लोहारी राघो व आस-पास के ग्रामीण पावर सप्लाई से बहुत परेशान हैं । वर्तमान में गाँव माजरा पॉवर हाउस से जुड़ा है। इस पावर हासउ से अनेक गाँव जुड़े होने के कारण पावर हाउस पर लोड बढ़ जाता है जिससे लो वॉल्टेज की समस्या होती है। कई बार तो लोड इतना बढ़ जाता है कि विभाग को अघोषित विद्युत कटौति भी करनी पड़ती है जिससे किसान, पशुपालकों, दुकानदारों  व खासकर गृहिणीयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब गाँव लोहारी राघो में पॉवर हाऊउ बन जाने से ग्रामीणों को लो वोल्टेज व अघोषित कटों से छूटकारा मिल जाएगा ।       

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad