लोहारी राघो.कॉम
लोहारी राघो। न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आज हिंदी दिवस को ऑनलाइन मनाकर राष्ट्रभाषा के प्रति अपने सम्मान का इजहार किया। बच्चों में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुलेख, कविता व स्लोगन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने रूचि दिखाई और बढ़-चढ़कर भग लिया। पहले वर्ग में पहली से पांचवीं तक के बच्चों में कक्षा दूसरी के मनप्रीत ने पहला, केनिशा ने दूसरा तो लीजा ने तीसरा स्थान पाया। द्वितीय वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं तक पहले नंबर पर आठवीं के काफी, दूसरे नंबर पर आठवीं के आनंद व तीसरे नंबर पर सातवीं की मुस्कान रहीं। तृतीय वर्ग में कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों में कक्षा 10वीं की गजल प्रथम, नौवीं की मुस्कान द्वितीय तो 10 वीं की मनप्रीत तृतीय स्थान पर रहीं। हिंदी दिवस के इस अवसर पर विद्यालय संचालक मास्टर बलवंत यादव व विद्यालय प्रधानाचार्या राकेश यादव ने कहा कि हिंदी केवल मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है। हिंदी के बिना न ही तो हम अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते हैं और न ही अपनी संस्कृति को जाना जा सकता। इसलिए हमें अपनी मातृ भाषा पर गर्व करना चाहिए।