- श्री रामा कल्ब के प्रधान सेवक गुलशन भ्याना व नंबरदार कृष्ण भ्याना ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित
- रामलीला मंच पर आयोजित हवन यज्ञ में सभी कलाकारों ने डाली आहुति
- सभी कलाकारों को प्रदान किए गए गिफ्ट प्रवीन खटक। लोहारी राघो.कॉम लोहारी राघो। श्री रामा कल्ब के प्रधान सेवक गुलशन भ्याना व नंबरदार कृष्ण भ्याना द्वारा संयुक्त रूप से आज लोहारी राघो रामलीला कमेटी के समस्त कलाकारों को सम्मानित किया गया। यहाँ गुलशन भ्याना के आवास पर आयोजित इस सम्मान समारोह में श्री रामा कल्ब के डायरेक्टर मुनीष चराया, नंबरदार मांगेराम, नंबरदार सतपाल, नंबरदार रमेश कम्बोज, सुभाष चावला व बाल कृष्ण भ्याना ने श्री रामा कल्ब के समस्त कलाकारों को गिफ्ट प्रदान किए। इस अवसर पर कलाकारों के लिए शानदार लंच की भी व्यवस्था की गई थी। कलाकारों की हौंसला आफ्जाई करते हुए श्री रामा कल्ब प्रबंधन कमेटी ने कहा कि ये कलाकार न केवल गाँव लोहारी राघो रामलीला की शान हैं बल्कि अपने बेहतरीन अभिनय से हमारी संस्कृति को संजोने में भी जी जान से जुटे हैं। आज लोहारी राघो रामलीला की जमाने में पहचान है तो वो इन कलाकारों की ही बदौलत है। कल्ब प्रबंधन का कहना था कि इस बार भले ही कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन से रामलीला मंचन की अनुमति नहीं मिल पाई लेकिन इन कलाकारों ने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी कलाकार गत माह 20 सितंबर से लगातार भगवान श्री राम की सेवा में जुटे हैं। करीब एक माह तक रिहर्सल व रामलीला के दिनों में रामलीला मंच पर भगवान जी की आरती व प्रार्थना में भी सभी कलाकारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने सभी कलाकारों के हौंसले की दाद देते हुए सभी का आभार जताया। इससे पूर्व श्री राम दरबार रामलीला मंच पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी कलाकारों ने आहुति डाली। इस अवसर पर श्री रामा कल्ब के सभी पदाधिकारी व कलाकार मौजूद रहे।
लोहारी राघो रामलीला के कलाकारों का सम्मान, देखें तस्वीरें
10/26/2020 09:54:00 PM
0
Tags