- लोहारी राघो क्षेत्र के किसानों के साथ भेदभाव कर रही खट्टर सरकार : नंद किशोर चावला
- किसानों में नहर के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का भुगतान नहीं होने से रोष : चावला
लोहारी राघो। सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ताऊ देवीलाल ने बिना भेदभाव के वर्ष 1988 में गांव लोहारीराघो में अनाज मंडी की घोषणा कर के यहां अनाज मंडी शुरू भी करवा दी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2005 में हरियाणा में दो सीटें जीती थी जिसमें एक सीट नारनौंद हलके की थी। उस सीट पर भाजपा को जिताने में लोहारी राघो के लोगों का बहुत बड़ा रोल था। लेकिन हरियाणा सरकार लोहारी राघो के किसानों के साथ ही भेदभाव कर रही है सरकार ने मसुदपुर माइनर को घटा कर लोहारी राघो तक कर दिया गया है। क्षेत्र के किसान लगतार सरकार से मांग करते रहे थे कि नहर में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण खेतों में फसल कम होती है ओर किसान लोग कर्ज मे दबने लगे। क्षेत्र के आठ गांवों ने नहर बढ़ाने की मांग शुरू कर दी। अब नहर के लिए किसान लोगों ने सरकार की हिदायत अनुसार 92 प्रति 5 मास से रजिस्ट्री भी करवा दी है। सरकार द्वारा 12 लाख रुपये के हिसाब से रजिस्ट्री होने के बाद भी सरकार ने आजतक अधिग्रहित भूमि के पैसे उनके खाते में नहीं डलवाए हैं जिस कारण किसान लोग परेशान हैं और उनमें भारी रोष है।
बाबा लाल दास डेरा तक किया जाए मसुदपुर माइनर का विस्तार नंद किशोर चावला ने कहा कि सर्वजन समाज पार्टी सरकार से मांग करती है कि किसानों को इस समय भूमि रेट 35 से 40 लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन के हिसाब से मुआवजा दे ताकि किसान लोग खेती की भूमि ले सकें। सरकार किसानों को शीघ्र यह मुआवजा अदा करे और मसुदपुर माइनर को भी बाबा लाल दास डेरा तक बढ़ाया जाए।