- श्री रामा क्लब कलाकारों ने प्रार्थना के साथ-साथ की भगवान जी की आरती
- 10 दिन तक रोजाना सिर्फ आरती व प्रार्थना का होगा आयोजन
लोहारी राघो.कॉम लोहारी राघो। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री रामा क्लब, लोहारी राघो कमेटी ने रामलीला मंचन न करने का फैसला लिया है। (Lohari-Ragho-Ramlila committee-performed-Ganesh-worship ) रामलीला स्टेज पर रोजाना नौ दिन तक राम दरबार लगेगा व कलाकार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आरती व प्रार्थना की प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार रात इसकी शुरुआत हो गई। रामा क्लब के कलाकारों ने सर्वप्रथम पूरे विधि विधान से गणेश पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भगवान श्री राम की आरती के साथ-साथ परमपिता परमात्मा से दुनिया पर आए कोरोना जैसे गंभीर संकट को टालने के लिए प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर श्री रामा क्लब के प्रधान सेवक गुलशन भ्याना, डायरेक्टर मुनीष चराया, नंबरदार कृष्ण भ्याना, मास्टर सुबे सिंंह, मास्टर कृष्ण बड़गुजर, राम भ्याना, जगदीश लीखा, रामप्रकाश मलिक उर्फ टीटी, डॉ. जिंदर सिंह, साहिल अरोड़ा, विक्रम चावला, विजय व पंडित बाला समेत श्री रामा क्लब के अनेक कलाकार व सेवादार मौजूद रहे।
पाठक कृप्या ध्यान दें : अगली कड़ी में आपको बताएंगे लोहारी राघो रामलीला की दिलचस्प, यादगार व अनसुनी कहानी कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, 71 साल पहले वर्ष 1949 में हुई थी शुरुआत