- इससे पहले नहीं देखी होगी लोहारी राघो रामलीला की यह सबसे पुरानी तस्वीर
- तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं लोहारी राघो रामलीला के सबसे पुराने कलाकार
लोहारी राघो। लोहारी राघो रामलीला की यह दुर्लभ तस्वीर वर्ष 1950 की है। (The-oldest-and-rare picture-of-Lohari-Ragho Ramleela-in-the-year-1950) गाँव में दूसरी बार आयोजित इस रामलीला का मंचन ठीक इसी जगह पर किया गया था जहाँ आज रामलीला मैदान बना है। तस्वीर में सबसे ऊपर यानि पहली पंक्ति में बायें तरफ से नंबर 3 पर दिखाई दे रहे हैं पंडित बंसीलाल। नंबर 4 पर हैं रामधन साऊंड वाले(हांसी), नंबर 5 पर सार्इंदास नागपाल, नंबर 6 पर सुंदरदास गुलाटी, नंबर 7 पर हंसराज चांदना, नंबर 8 पर सुरजीत भेड़गोट व नंबर 9 पर हैं नंदलाल लीखा। दूसरी पंक्ति में बाएं से नंबर 1 पर हैं हारमोनियम मास्टर(करनाल), नंबर 2 पर डॉ. बलदेवराज शर्मा, नंबर 3 पर संत सिंह चावला, नंबर 5 पर गुरबख्श लाल खट्टर व नंबर 8 पर मथरादास भ्याना। तीसरी पंक्ति में दिखाई दे रहे हैं बाएं से नंबर 1 पर ढोलक मास्टर (करनाल), नंबर-2 पर लछमण दास जरगर, नंबर-3 पर ओमप्रकाश भ्याना,नंबर-4 पर भिष्मबर दयाल चांदना, नंबर-5 पर रामधन सिंदवानी, नंबर-6 पर रामा कल्ब प्रधान अमरनाथ भाटिया। तस्वीर : lohariragho.in