- वर्तमान में हरियाणा सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड (हैफेड)के प्रशासक हैं नरेंद्र भ्याना
- नियुक्ति पर नरेंद्र भ्याना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
लोहारी राघो.कॉम
लोहारी राघो। हांसी विधायक विनोद भ्याना के भाई गाँव लोहारी राघो निवासी नरेंद्र भ्याना को हरियाणा सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड (हैफेड) के प्रशासक के साथ-साथ हारकोफेड (हरियाणा स्टेट कोर्पेटिव डेवल्पमेंट) का डायरे क्टर मनोनीत किया गया है। (Narendra-Bhyana-of Lohari-Ragho-becomes-HARCOFED-director ) मुख्यंत्री मनोहर लाल ने उनके पिछले हैफेड प्रशासके के कार्यकाल को देखते हुए नरेंद्र भ्याना को यह जिम्मेवारी प्रदान की। बता दें कि इससे पहले वे हैफेड के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं। श्री भ्याना को गत 27 जुलाई 2017 को पंचकूला में हैफेड का प्रशासक नियुक्त किया गया था। वे वर्ष 2013 से 2018 तक हैफेड की चुनी हुई प्रबंधक कमेटी में डायरेक्टर व वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। उनके पिछले कार्यकाल व कार्यशैली को सराहा गया, जिसके चलते अब नई जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति पर नरेंद्र भ्याना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि वह अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे।