- हांसी विधायक विनोद भ्याना होंगे रक्तदान कैंप के मुख्य अतिथि
लोहारी राघो.कॉम लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो द्वारा रैडक्रॉस सोसायटी हिसार के तत्वाधान में 27 दिसंबर रविवार को पहले विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। (First-blood-donation-camp-at-Lohari-Ragho-on-27th-December) रक्तदान कैंप का आयोजन गाँव स्थित पंजाबी धर्मशाला में किया जाएगा। हांसी विधायक व पूर्व सरपंच लोहारी राघो विनोद भ्याना इस रक्तदान कैंप के मुख्य अतिथि होंगे। रक्तदान कैंप प्रात: 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। रक्तदान कैंप के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं तथा रक्तदाताओं में खूनदासन के लिए पूरा जोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि गाँव लोहारी राघो में पहली बार विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है।