लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आगामी 10 अक्तूबर रविवार को द्वितीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों पर ईनामों की बौछार की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन गाँव लोहारी राघो के भारतीय सेना में तैनात जवानों की तरफ से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजक साधु व कर्मबीर फौजी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रोफेसर गुलशन भ्याना होंगे जबकि सरपंच चंद्रकांता चांदना, जिला पार्षद जिले सिंह व कृष्ण कम्बोज विशिष्ट अतिथि होंगे। दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करने धावक को 2100 रूपए का पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को 1500 रूपए व ट्राफी , तीसरे स्थान पर 1100 रूपए व ट्राफी, चौथे स्थान पर 700 रूपए व मैडल, पांचवें स्थान पर 500 रूपए व मैडल प्रदान किए जाएंगे। दौड़ प्रतियोगिता में छठे से 50वें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को भी मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 8813074151 व 9817966157 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्र ेशन करवा सकते हैं। प्रतियोगिता आयोजक दीपक, अमित, रामनिवास, कर्मजीत, राहुल व लक्ष्मण, संदीप व रिंकू ने युवाओं से इस दौड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
लोहारी राघो में द्वितीय दौड़ प्रतियोगिता 10 को, दम दिखाने को हो जाएं तैयार
10/07/2021 04:18:00 PM
0
Tags