- गाँव में अब तक 27 संक्रमित, फिलहाल तीन एक्टिव केस
विलेज ईरा ब्यूरो
हिसार। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला हिसार प्रशासन ने 42 नए माइक्रो कंटेनमेंट एवं बफर जोन अधिसूचित किए हैं। (Lohari-Ragho-Micro-Containment-Zone-declared) इन नए माइक्रो कंटेनमेंट गाँवों में लोहारी राघो के अलावा गांव राखी खास, कोथ खुर्द, कोथ कलां, माजरा, पेटवाड़, मिर्चपूर, खांडा खेड़ी, सुलचनी, कागसर, खेड़ी जालब, बास अकबरपूर, बास खुर्द, बास आजम शाहपुर, राखी शाहपुर तथा गामड़ा 11 मई तक माइक्रो कंटेनमेंट तथा बफर जोन अधिसूचित किए गए हैं। लोहारी राघो उप स्वास्थ्य केंद्र के एमपीएचडब्ल्यु राजकुमार ने बताया कि गाँव लोहारी राघो में अब तक कुल 27 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। फिलहाल गाँव मेेंं कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं। इससे पहले गाँव के राजकीय विद्यालय के कुछ अध्यापक व विद्यार्थी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।
जानें क्या है माइक्रो कंटेनमेंट जोन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जिस किसी भी क्षेत्र में कोरोना के 15 या उससे अधिक एक्टिव मामले हो जाते हैं तो संबंधित क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है जबकि 15 से कम एक्टिव केस होने की स्थिति में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
आशा वर्कर व एएनएम करेंगी कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आशा वर्कर, एएनएम, कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग का कार्य करेंगी। इन क्षेत्रों को सैनिटाईज करते हुए होम आइसोलेटिड संक्रमित को 24 घंटें के अंदर मेडिकल कीट दी जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। माइक्रो कंटेनमेंट तथा बफर जोन के लोगों से अपना व अपने परिजनों का कोविड टेस्ट कराने की अपील की गई है ताकि उन्हें आवागमन में कोई परेशानी न हो।
मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी हिसार। कोविड महामारी के चलते नागरिकों में बढ़ रहे मानसिक दबाव, चिंता, चिढ़चिढ़़ापन, मायूसी तथा अकेलेपन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन हिसार ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 7497841598 पर सुबह 8 से सायं 8 बजे तक कोई भी व्यक्ति इस संबंध में विशेषज्ञों से परामर्श कर सकता है। इसके अतिरिक्त नेशनल हेल्पलाइन नंबर 18005990019 पर भी परामर्श किया जा सकता है।