लोहारी राघो.ईन लोहारी राघो। देश की ग्रामीण आबादी की पेयजल संबंधी समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए भारत सरकार के जल मंत्रालय ने आॅनलाईन शिकायत पोर्टल लाँच किया है। यदि आपको भी अपने गाँव में पानी संबंधी कोई समस्या है, पानी नहीं आ रहा है या पानी गंदा आ रहा है या फिर जल विभाग के कर्मचारी कोई लापरवाही बरत रहे हैं तो आप अपनी शिकायत जल जीवन मिशन के इस पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले इस लिंक https://ejalshakti.gov.in/ISC/frmGrievanceEntry.aspx?StName=tIEJW2h5/Nk=&flag=S&DtName=1tTubneyja8=&BkName=YrX6Ji2gHZUP8x4wN2TLAA==&PtName=O+aoaeYogIuA93FqqdAgXA==&VName=O+aoaeYogIuA93FqqdAgXA==&HbName=O+aoaeYogIuA93FqqdAgXA==&HabID=xfmynWX/iKNFcLtQodWhgA==&mobile= को ओपन करें व इसमें मांगी गई जानकारी भरकर अधिक से अधिक 4 हजार शब्दों में अपनी शिकायत लिखकर सब्मिट कर देवें। जिस पर जल्द ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान लेंगे और आपकी समस्या का समा धान कर दिया जाएगा।
लोहारी राघो : पानी नहीं आ रहा है या परेशान कर रहे हैं जल विभाग के कर्मचारी, यहाँ करें ओनलाईन शिकायत
10/23/2021 10:16:00 PM
0
Tags