lohariragho.in
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो में वर्तमान में 893 पानी कनेक्शन हैं और गाँव के हर नागरिक के हिस्से रोजाना 53.43 लीटर पानी आता है यानि गाँव में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता 53.43 लीटर है। जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार के जल मंत्रालय ने देश की हर ग्राम पंचायत का डाटा ओनलाईन कर दिया है। यदि आप भी अपने गाँव के पानी कनेक्शन से संबंधित आंकड़े देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरा ब्यौरा देख सकते हैं। यहाँ आपको गाँव के पंयजल संबंधी आंकड़ों के साथ-साथ सभी 897 पानी क्नेक्शन धरकों का पूरा रिकॉर्ड भी https://ejalshakti.gov.in/IMISReports/Reports/basicinformation/rpt_RWS_FHTCBenefDetails_List.aspx?Rep=0&RP=Y एक क्लिक पर मिलेगा। यदि आप अपने गाँव में पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी भारत सरकार ने एक डैश बोर्ड बनाया है, जिस पर कोई भी उपभोक्ता पेयजल संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस डैश बोर्ड https://ejalshakti.gov.in/imisreports/Reports/Profile/rpt_HabitationProfile.aspx?Rep=Y&Id=xfmynWX/iKNFcLtQodWhgA== पर जल एवं स्वच्छता समिति, पेयजल स्थिति, उपभोक्ताओं, पेयजल गुणवत्ता, पेयजल स्रोत इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध है।