- म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना में शामिल करने के लिए बिजली विभाग ने सरकार के पास भेजा प्रपोजल
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो के ग्रामीणों को अब 24 घंटे बिजली मिलेगी। विद्युत विभाग ने गाँव लोहारी राघो को ‘म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना’ में शामिल करने के लिए सरकार के पास प्रपोजल भेज दिया है। (Lohari-Ragho-will-now-get-24-hours-electricity-at-Mhara-Gaon-Jagmag-Gaon-scheme) बिजली विभाग के एसडीओ मनदीप कुण्डु ने बताया कि गाँव लोहारी राघो को ‘म्हारा गाँव जगमग योजना’ में शामिल करने के लिए विभाग द्वारा प्रपोजल भेज दिया गया है। लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब गाँव के लोग बकाया बिजली बिलों की अदायगी करेंगे। गाँव लोहारी राघो में जिस भी ग्रामीण का बिजली बिल बकाया है, उसका जल्द से जल्द भुगतान कर दें तो गाँव को ‘म्हारा गाँव जगमग योजना’ में शामिल होते देर नहीं लगेगी और योजना के तहत गाँव लोहारी राघो में फिर 24 घंटे बिजली मिलेगी। अब लोहारी राघो के ग्रामीण यदि गाँव में 24 घंटे बिजली चाहते हैं तो जल्दी से बकाया बिजली बिलों की अदायगी करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि गाँव में 33 केवी. पॉवर हाऊस की मंजूरी भी मिल चुकी है जिसका काम जल्द ही शुरु होने के आसार हैं। इस 33 केवी. पॉवर हाऊस के लग जाने के बाद लोहारी राघो समेत कई गाँवों में लो वोल्टेज की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
जानें क्या है ‘म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना’
म्हारा गांव-जगमग गांव योजना हरियाणा सरकार की वह जबरदस्त योजना है जिसके तहत गाँवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाती है। योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि संबंधित गाँव के ग्रामीणों ने बकाया बिजली बिलों की सौ फीसद अदायगी कर दी है या नहीं। योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य शर्त ही यही है कि संबंधित गाँव के ग्रामीणों पर बिजली विभाग का कुछ बकाया न हो। इसके अलावा योजना में बिजली पंचायतों के माध्यम से नये कनेक्शन जारी करना,सही तरीके से मीटर रीडिंग और खराब तथा पुराने मीटरों को बदलना, मीटरों को परिसर से बाहर स्थानांतरित करना, बिजली बिलों को ठीक करना, अनधिकृत बिजली लोड को नियमित करना, बिजली बिलों का प्रभावी वितरण करना, मौके पर ही नया कनेक्शन देना, पुराने क्षतिग्रस्त कंडक्टर को ए.बी. केबल में बदलना तथा उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों को परिसर से बाहर स्थांनातरित करना मुख्य रूप से शामिल है।
हरियाणा में 5592 गाँवों को मिल रही 24 घंटे बिजली
हरियाणा में वर्तमान में 5592 गाँव ‘म्हारा गाँव जगमग योजना’ के तहत शामिल किए जा चुके हैं जिनमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। यह हरियाणा के लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा के बिजली निगमों की कार्यप्रणाली की सराहना केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतामरण ने भी की है। यह हरियाणा के इतिहास में शायद पहला अवसर है जब बिजली निगमों की चारों वितरण कम्पनियां मुनाफे में पहुंची हैं। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना लागू होने के बाद से उपभोक्ताओं में जागरूकता आई है जिसके फलस्वरूप बिजली बिल भरने के प्रति लोग आगे आ रहे हैं। प्रदेश के 10 जिले नामत: सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर व करनाल ऐसे जिले बन गए हैं जहां 24 घंटे बिजली की उपलब्धता हुई है।
जनवरी 2021 में शुन्य बैलेंस, फिर भी जगमग योजना में शामिल नहीं हो पाया लोहारी राघो
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गाँव लोहारी राघो के लोगों ने जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 में सौ फीसद बिलों की अदायगी कर दी थी। गत वर्ष जनवरी 2021 में भी बिजली विभाग का गाँव लोहारी राघो पर जीरो बैलेंस था लेकिन ग्राम पंचायत ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यदि ग्राम पंचायत तथा अपने आप को गाँव का मौजिज कहने वाले व्यक्ति जागरूक होते तो हरियाणा सरकार की ‘म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना’ का लाभ लेते हुए गाँव में 24 घंटे बिजली लाने के लिए आवेदन कर सकते थे। इसका मतलब तो ये हुआ कि गाँव की पंचायत व गाँव के मौजिज कहलाने वालों को इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं है। यदि जानकारी होती तो दो साल पहले ही गाँव लोहारी राघो इस योजना में शामिल हो गया होता और ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिल रही होती।
गाँव के करीब 150 उपभोक्ताओं पर बकाया है बिजली बिल
बिजली विभाग के मुताबिक गाँव लोहारी राघो में करीब 150 उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं। जिनकी जल्द से जल्द अदायगी करके वे ‘म्हारा गाँव जगमग योजना’ में शामिल होकर 24 घंटे बिजली का लाभ उठा सकते हैं।
ग्रामीण बोले, बिजली बिलों में है गड़बड़ी, बिजली पंचायत बुला कर हो समाधान
गाँव लोहारी राघो के ग्रामीणों व बुद्धिजिवियों का कहना है कि गाँव के लोग हमेशा ही बिजली बिल भरते आए हैं। विभाग द्वारा जिन 150 लोगों के बिजली बिल अदा न करने की बात की जा रही है, उनके बिलों में खामियां हैं। इनमें से कई उपभोक्ता तो ऐसे हैं जिनका हमेशा से बिजली बिल 500 रुपए आता रहा है तो अचानक से 15 हजार रुपए आना शुरु हो जाता है और विभाग के कर्मचारी इन बिलों को ठीक करने में सहायता नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों की विद्युत विभाग से मांग है कि गाँव में जल्द से जल्द एक बिजली पंचायत बुलाई जाए जिसमें ग्रामीणों की बिलों में खामियों की समस्या का समाधान कर दिया जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। गाँव लोहारी राघो के लोग सबसे पहले बिजली बिल अदा करके विभाग का हमेशा ही सहयोग करते आए हैं।
ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj