Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुरु होंगी मेडिकल व नोन मेडिकल कक्षाएं, राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

 

लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल व नोन मेडिकल की कक्षाएं इसी सत्र से शुरु हो सकती हैं। (Rajya-Sabha-MP-Dr-Subhash-Chandra-wrote-a-letter-to-the-Education-Minister-for-Medical-and-non-medical-classes-started-in-Lohari-Ragho-Government-School) इसके लिए राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। 25 अप्रैल को लिखे पत्र में राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया है कि वे गत 20 फरवरी को गाँव लोहारी राघो में आयोजित ग्राम उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने सबसे मुख्य मांग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल व नोन मेडिकल कक्षाएं शुरु करवाए जाने की मांग की थी। पत्र में उन्होंने बताया है कि गाँव की आबादी 15 हजार से अधिक है। लोहारी राघो राजकीय हाई स्क्ूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा वर्ष 1997 में मिला था। लेकिन तब से लेकर अब तक इस विद्यालय में मेडिकल,नोन मेडिकल की कक्षाएं शुरु नहीं की गई हैं। इसके अलावा विद्यालय में न ही गणित का प्राध्यापक है और न ही कोमर्स व इकोनोमिक्स का। गाँव में होनहार विद्यार्थियों की कमी नहीं है लेकिन विद्यालय में शिक्षकों के न होने के चलते गाँव के बच्चे सार्इंस, कोमर्स व गणित की शिक्षा से अछूते रह रहे हैं। उन्होंने गाँव लोहारी राघो व आस-पास के गाँवों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से लोहारी राघो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल व नोन मेडिकल की कक्षाएं शुरु किए जाने की मांग की है। 

 
हिसार, हांसी व नारनौंद के निजी विद्यालयों का रुख करने को मजबूर हैं लोहारी के विद्यार्थी

राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया है कि लोहारी राघो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सार्इंस, कोमर्स व गण्ति विषयों के प्राध्यापक न होने के कारण गाँव लोहारी राघो व आस-पास के गाँवों के विद्यार्थियों को इन विषयों की पढ़ाई के लिए मजबूरन हांसी व नारनौंद के निजी व सरकारी विद्यालयों का रुख करना पड़ रहा है जिससे उन्हें धन व समय का भी नुकसान हो रहा है। गाँव लोहारी राघो से हिसार की दूरी 55 किमी, हांसी की दूरी 26 किमी. तो नारनौंद की दूरी 12 किमी. है। गरीब परिवार अपने बच्चों को इन शहरों में भेजने में असमर्थ हैं जिसके चलते गरीब बच्चों को अपने मनपसंद विषय से दूर रहना पड़ रहा है।   

7 मई 2016 को सीएम मनोहर लाल ने भी किया था वादा

राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने पत्र मेें बताया है कि गाँव लोहारी राघो के लोगोें की पिछले कई सालों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सार्इंस व कोमर्स विषय शुरु करवाने की मांग रही है। 7 मई 2016 को नारनौंद मेें आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी गाँव लोहारी राघो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल व नोन मेडिकल की कक्षाएं अगले सत्र से शुरु किए जाने की मांग की थी लेकिन आज तक इस पर गौर नहीं किया गया है।


मेडिकल, नोन मेडिकल शुरु होने से बढ़ सकती है विद्यार्थियों की संख्या
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारी राघो के प्राचार्य सतेंद्र नेहरा ने बताया कि विद्यालय में फिलहाल 450 विद्यार्थी हैं। रोजाना दाखिलों की तादात बढ़ रही है। यदि विद्यालय में मेडिकल, नोन मेडिकल व कोमर्स की कक्षाएं भी शुरु हो जाती हैं तो विद्यार्थियों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो सकती है। लोहारी राघो, गढ़ी अजीमा व हैबतुपर के सैकड़ों छात्र हर साल हांसी, नारनौंद व हिसार के विद्यालयों में एडमिशन ले लेते हैं जिसकी बड़ी वजह विद्यालय में मेडिकल, नोन मेडिकल व कोमर्स की कक्षाओं का न लगना है। इसके अलावा भी विद्यालय में मैथ, हिंदी विषयों के प्राध्यापक भी नहीं हैं।


ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें 

 https://www.lohariragho.in/ 

लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें  

https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg

लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें  

https://www.facebook.com/groups/lohariragho

 लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें 

https://www.instagram.com/lohariragho/

लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें

https://twitter.com/LohariRagho

लोहारी राघो को 
pinterest पर फोलो करें

https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/

लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad