Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो के लिए बड़ी खुशखबरी : गाँव में पीएचसी निर्माण के लिए प्रशासन ने दी हरी झंडी, सोमवार को डलेगा रेजुलेशन

  • राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा का एक और वादा पूरा, लोहारी राघो के ग्रामीणों ने जताया आभार 
  • गाँव लोहारी राघो के ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांग पर राज्यसभा सांसद ने किया था वादा

www.lohariragho.in

हिसार/लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो में लंबे समय से चली आ रही पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) की मांग अब पूरी होने जा रही है। (Administration-gave-approval-for-the-construction-of-primary-health-center-in-Lohari-Ragho-the-resolution-will-be held-on-Monday) राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा द्वारा गाँव लोहारी राघो में पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के निर्माण को लेकर किया गया वादा अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है और सोमवार तक रेजुलेशन डाले जाने की तैयारी है। लोहारी राघो के ग्राम सचिव राजपाल ने बताया कि गाँव में पीएचसी निर्माण के संबंध में नारनौंद एसडीएम विकास यादव से बातचीत हो चुकी है। एसडीएम ने इसके लिए रेजुलेशन तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल सोमवार को पीएचसी के लिए रेजुलेशन डाल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोहारी राघो में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने की ग्रामीणों की मांग पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने गाँव में पीएचसी निर्माण का वादा किया था बशर्ते गाँव को इसके लिए डेढ़ एकड़ जमीन का इंतजाम करके देना था। अब प्रशासन ने गाँव में पीएचसी निर्माण के लिए डेढ़ एकड़ जमीन का चयन कर लिया है। 

जय माँ दुर्गा धर्मशाला के प्रधान नंद किशोर चावला ने बताया कि गाँव लोहारी राघो में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी कमी है। गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने  के चलते ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस बारे राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा को अवगत करवाया गया तो उन्होंने गाँव में  पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) निर्माण की मांग को मान लिया है। बता दें कि  राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा गत 20 फरवरी को अनाज मंडी लोहारी राघो में आयोजित ग्राम उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी 11 मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया था। हिसार-जींद स्टेट हाइवे के लिए अधिगृहित की जाने वाली जमीन का प्रति एकड़ 40 लाख मुआवजे की मांग पर उन्होंने कहा था कि वे इस बाबत वे जल्द से जल्द डीसी हिसार प्रियंका सोनी से बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने गाँव लोहारी राघो की तरफ से रखी गई हांसी-चंडीगढ़ वाया लोहारी राघो रोडवेज बस सेवा को भी दो-चार दिन में ही पुन: शुरु करने का वादा किया था जो कि शुरु हो चुकी है। इसके साथ ही अनाज मंडी लोहारी राघो में दूसरा शैड बनाए जाने, लोहारी-बयानाखेड़ा मार्ग को पक्का किए जाने, मंडी में बैंक खुलवाए जाने का वादा करने के साथ-साथइसके अलावा ग्रामीणों ने गाँव में बढ़ती नशाखोरी व चोरियों पर लगाम लगाए जाने के लिए गाँव में पुलिस चौकी खुलवाए जाने, बरवाला-नारनौंद वाया लोहारी राघो बस सेवा शुरु करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल व नॉन मेडिकल की कक्षाएं शुरु करवाए जाने, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा गाँव लोहारी राघो में किसान सेंटर खोलने के किए गए वादे को पूरा करने की मांगें प्राथमिकता के आधार पर रखी जिन्हें राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने अगले 2-3 माह में पूरा करने का आश्वासन दिया। 

ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें 

 https://www.lohariragho.in/ 

लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें  

https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg

लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें  

https://www.facebook.com/groups/lohariragho

 लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें 

https://www.instagram.com/lohariragho/

लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें

https://twitter.com/LohariRagho

लोहारी राघो को 
pinterest पर फोलो करें

https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/

लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad