- समाज को सच्चाई का आइना दिखाती है संत कबीर जी की वाणी : एडवोकेट सुशील खर्ब उगालन
- मुख्यातिथि सुशील खर्ब उगालन ने संत कबीर मंदिर के विस्तार के लिए किया 21 हजार का सहयोग
www.lohariragho.in
लोहारी राघो। प्रख्यात विचारक व हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि संत कबीर दास जी का 624 वां पावन प्रकाश उत्सव गाँव लोहारी राघो में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। (The-holy-light-festival-of-Sant-Kabir-Sahib-was-celebrated-in-Lohari-Ragho) इस अवसर पर संत कबीर मंदिर में श्रद्धालुओं का ऐसा जमघट लगा कि हर कोई देखता ही रह गया। इस दौरान गाँव में शोभायात्रा भी निकाली गई जिसका ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। गाँव लोहारी राघो स्थित कबीर मंदिर में समस्त धानक समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संत कबीर दास को याद करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ पड़े। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पधारे प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट सुशील खर्ब उगालन ने संत कबीर दास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व कमेटी सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं से मुख्यतिथि एडवोकेट सुशील खर्ब उगालन का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट सुशील खर्ब उगालन ने कहा कि कबीर दास जी एक ऐसे संत थे, जिन्होंने समाज में फैली भ्रांतियों और बुराइयों को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। संत कबीर सभी वर्ग के लोगों के चहेते हैं, क्योंकि उन्होंने सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। देश में सौहार्द कायम करने के लिए हमें संत कबीर के दिखाए मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि संत कबीर जी की वाणी समाज को सच्चाई का आइना दिखाती है। हमें उनकी वाणी का अर्थ समझना चाहिए। इसमें नेकी, मानवता व भाईचारा की साफ झलक दिखाई पड़ती है। इसलिए आज के दौर में कबीर जी की वाणी की हर ओर जरूरत है। उन्होंने संत कबीर जी के प्रकाश दिवस पर लोगों को बधाई दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट सुशील खर्ब ने संत कबीर मंदिर के विस्तार के लिए 21 हजार रुपए की सहयोग राशि देने का भी ऐलान किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रामनिवास खटक ने किया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। शाम को कमेटी सदस्यों द्वारा गाँव में शोभायात्रा निकाली गई जिसका गाँव के आजाद चौक समेत कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर हिसार जिला परिषद वार्ड नं. 29 से उम्मीदवार दीपक कुमार, रामनिवास नागर, रामकिशन बड़गुजर, सतबीर नागर, जीत नागर, अशोक इन्दौरा, आशाराम खटक, दयानंद खटक, आजाद नागर, सतीश इन्दौरा,रमेश इन्दौरा, वजीर किराड़, बलवान किराड़, सोनू नागर, देशराज नागर,सत्यवान कांत,रामनिवास कांत, पप्पू नागर, हवा सिंह इंदौरा, प्रेम बड़गुजर समेत भारी तादात में धानक समाज के लोग व श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें