भाखड़ा नहर से जुड़ रहे हैं लोहारी राघो, हैबतपुर व गामड़ा के जलघर
लोहारी राघो में रॉ-वाटर मैनेजमेंट परियोजना पर खर्च होंगे 6 करोड़ 20 लाख रुपए
बास अकबरपुर समेत कई गांवों में पेयजल परियोजनाओं के शिलान्यास
9 अगस्त 2019, 9:29 pm
हिसार/नारनौंद। गांव लोहारी राघो, हैबतपुर व गामड़ा में अब पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। इन गांवों के जलघर अब डायरेक्ट भाखड़ा नहर से जुड़ने जा रहे हैं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव लोहारी राघो में 6 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से रॉ-वाटर मैनेजमेंट परियोजना का शिलान्यास कर दिया। इसके साथ ही गांव बास अकबरपुर में 3 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनने वाले स्वतंत्र जलघर निर्माण के साथ-साथ नारनौंद हल्के में करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इस अवसर पर वित्तमंत्री ने कहा कि हल्के में शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल, सडक, सिंचाई व्यवस्था इत्यादि विभिन्न आधारभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए हमने कई परियोजनाएं शुरू की है। बास नगर पालिका क्षेत्र में ही हमने लगभग 2 करोड़ 12 लाख रुपए की पेयजल परियोजनाएं शुरू की हंै और आज हमने 3 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बास अकबरपुर के लिए स्वतंत्र जलघर का शिलान्यास किया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद बास नगरपालिका को ही 5 करोड 74 लाख रुपए की पेयजल परियोजनाएं हो जाएंगीं।
इसी प्रकार लोहारी राघो, हैब्बतपुर और गामड़ा गांव के लोग कई सालों से पीने के पानी की समस्या से जुझ रहे थे। जिसका कारण यहां के जलघर में रॉ-वॉटर की सप्लाई यमुना नहर से होती थी जो 24 से 32 दिन बंद रहती थी और आठ दिन चलती थी। अब यहां के जलघर को भाखड़ा नहर से जोड़ दिया जाएगा जिस पर 6 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आएगी और इस परियोजना के पूरा होने के बाद यहां के लोगों की पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि भाखड़ा नहर 15 दिन की बंदी के बाद आठ दिन पूरा चलेगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में एक नई शासन पद्धती का उद्गम हुआ है। अब राजनीति में परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की नीति नहीं चलेगी। अब तो कांग्रेस के अन्दर से भी परिवारवाद से आजादी के स्वर फूट रहे है। अब लोकशाही जीतेगी और वंशवाद खत्म होगा। इस अवसर वित्तमंत्री ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन ब्रहमदेव स्याहड़वा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र लांबा, अजय सिंधु, सरपंच लोहारी राघो चंद्रकांता चांदना, सुशील खरब, संजय खरब, राजेश पार्षद, राजबीर मोर, राजेश सूरा, राजेश बगला, अजीत सिहाग, अमित मोर, शंकर सांडिल्य, मोनिका सरपंच, एक्सीयन पब्लिक हैल्थ जसवंत सिंह, डीएसपी जोगिन्द्र राठी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बार बयाज समेत चुकाऊंगा बकाया
वित्तमंत्री ने कहा कि जब हमने लगभग पांच वर्ष पूर्व सत्ता संभाली थी तब हमने निश्चय किया कि हम हल्के को इतना विकसित कर देगें कि आने वाली पीढ़ियां किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगी। हमने नारनौंद में चार-चार आईटीआई और चार-चार कॉलेज खोले है जो पूर्व के किसी मुख्यमंत्री ने अपने इलाके में नहीं किया। हमने पशु अस्पतालों और स्कूलों को अपग्रेड किया। बास को तहसील का दर्जा दिया, बास को नई अनाज मण्डी दी, नहरी तंत्र और सड़क तंत्र को मजबूत किया। परन्तु अभी भी हजारों ऐसे काम पड़े जिन्हें पूरा किया जाना है। हल्के की जनता ने जब पिछली बार मुझे जीताकर चण्डीगढ़ भेजा था तो मैं नारनौंद की तस्वीर बदल पाया। इस बार इस हल्के का पिछला जो बकाया है, उसे ब्याज के साथ चुका पांऊ, उसके लिए आप सबका पुरजोर समर्थन आवश्यक है। हर सामुहिक काम प्राथमिकता के आधार पर किया है और जिसके कारण हल्के के विकास की चर्चा पंचकूला से पलवल तक हो रही है।
हिसार/नारनौंद। गांव लोहारी राघो, हैबतपुर व गामड़ा में अब पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। इन गांवों के जलघर अब डायरेक्ट भाखड़ा नहर से जुड़ने जा रहे हैं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव लोहारी राघो में 6 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से रॉ-वाटर मैनेजमेंट परियोजना का शिलान्यास कर दिया। इसके साथ ही गांव बास अकबरपुर में 3 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनने वाले स्वतंत्र जलघर निर्माण के साथ-साथ नारनौंद हल्के में करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इस अवसर पर वित्तमंत्री ने कहा कि हल्के में शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल, सडक, सिंचाई व्यवस्था इत्यादि विभिन्न आधारभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए हमने कई परियोजनाएं शुरू की है। बास नगर पालिका क्षेत्र में ही हमने लगभग 2 करोड़ 12 लाख रुपए की पेयजल परियोजनाएं शुरू की हंै और आज हमने 3 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बास अकबरपुर के लिए स्वतंत्र जलघर का शिलान्यास किया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद बास नगरपालिका को ही 5 करोड 74 लाख रुपए की पेयजल परियोजनाएं हो जाएंगीं।
इसी प्रकार लोहारी राघो, हैब्बतपुर और गामड़ा गांव के लोग कई सालों से पीने के पानी की समस्या से जुझ रहे थे। जिसका कारण यहां के जलघर में रॉ-वॉटर की सप्लाई यमुना नहर से होती थी जो 24 से 32 दिन बंद रहती थी और आठ दिन चलती थी। अब यहां के जलघर को भाखड़ा नहर से जोड़ दिया जाएगा जिस पर 6 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आएगी और इस परियोजना के पूरा होने के बाद यहां के लोगों की पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि भाखड़ा नहर 15 दिन की बंदी के बाद आठ दिन पूरा चलेगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में एक नई शासन पद्धती का उद्गम हुआ है। अब राजनीति में परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की नीति नहीं चलेगी। अब तो कांग्रेस के अन्दर से भी परिवारवाद से आजादी के स्वर फूट रहे है। अब लोकशाही जीतेगी और वंशवाद खत्म होगा। इस अवसर वित्तमंत्री ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन ब्रहमदेव स्याहड़वा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र लांबा, अजय सिंधु, सरपंच लोहारी राघो चंद्रकांता चांदना, सुशील खरब, संजय खरब, राजेश पार्षद, राजबीर मोर, राजेश सूरा, राजेश बगला, अजीत सिहाग, अमित मोर, शंकर सांडिल्य, मोनिका सरपंच, एक्सीयन पब्लिक हैल्थ जसवंत सिंह, डीएसपी जोगिन्द्र राठी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बार बयाज समेत चुकाऊंगा बकाया
वित्तमंत्री ने कहा कि जब हमने लगभग पांच वर्ष पूर्व सत्ता संभाली थी तब हमने निश्चय किया कि हम हल्के को इतना विकसित कर देगें कि आने वाली पीढ़ियां किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगी। हमने नारनौंद में चार-चार आईटीआई और चार-चार कॉलेज खोले है जो पूर्व के किसी मुख्यमंत्री ने अपने इलाके में नहीं किया। हमने पशु अस्पतालों और स्कूलों को अपग्रेड किया। बास को तहसील का दर्जा दिया, बास को नई अनाज मण्डी दी, नहरी तंत्र और सड़क तंत्र को मजबूत किया। परन्तु अभी भी हजारों ऐसे काम पड़े जिन्हें पूरा किया जाना है। हल्के की जनता ने जब पिछली बार मुझे जीताकर चण्डीगढ़ भेजा था तो मैं नारनौंद की तस्वीर बदल पाया। इस बार इस हल्के का पिछला जो बकाया है, उसे ब्याज के साथ चुका पांऊ, उसके लिए आप सबका पुरजोर समर्थन आवश्यक है। हर सामुहिक काम प्राथमिकता के आधार पर किया है और जिसके कारण हल्के के विकास की चर्चा पंचकूला से पलवल तक हो रही है।