लोहारी राघो स्थित न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 6 होनहारों को मिले लैपटोप
10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हरियाणा सरकार की ओर से दिया गया है सम्मान
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने थपथपाई पीठ
नारनौंद। गांव लोहारी राघो स्थित न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बुलंदियों को छू रहे इस विद्यालय के होनहारों ने कई बार जिला व प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इस विद्यालय के 6 होनहारों को उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने हिसार लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लैपटोप प्रदान कर सम्मानित किया है। विद्यालय प्रबंधक बलवंत सिंह यादव ने लैपटोप पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ की कडी़ मेहनत को दिया है।विद्यालय प्रबंधक बलवंत सिंह यादव ने कहा कि लैपटोप वितरण में पूरे प्रदेश में 660 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिनमें जिला हिसार से 93 बच्चे शामिल हैं और इनमें से 6 बच्चे गांव लोहारी राघो स्थित न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल से हैं जो कि एक बहुत बडी़ उपलब्धि है। उन्होंने लैपटोप प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।