- सर्वजन समाज पार्टी ने भारतीय कपास निगम के निदेशक को लिखा पत्र
- कपास की सरकारी खरीद होने से किसानों का होगा आर्थिक सुधार
नंद किशोर चावला |
लोहारी राघो। सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने भारतीय कपास निगम सिरसा के निदेशक को एक पत्र लिखकर मंडी लोहारी राघो में कपास की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र की एक प्रति सिरसा के जिला उपायुक्त को भी भेजी है। नंद किशोर चावला ने पत्र में कहा कि नारनौद क्षेत्र में लगभग जीरी की खेती होती है और मंडी लोहारी राघो क्षेत्र में लगभग कपास (नरमा) की खेती होती है जिसके चलते भारतीय कपास निगम को कार्यालय जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल हिसार ने अपने पत्र क्रमांक यादि 1183 दिनांक 13/8/20 में लिखा है कि मंडी लोहारी राघो के आसपास के गाँव डाटा,मसुदपुर, चैनत, मैजद, सिसाया, मोठ, लोहारी राघो, गढ़ी अजीमा, ढाणी कुंभारावाली, सिंघवा, खानपुर, गुराना, बयानाखेड़ा, हैबतपुर, गामड़ा, राखी, शाहपुर, मिर्चपुर, नाड़ा, किनर, कापड़ो, खेड़ी लोचब, सोथा, खरक पूनिया, खेड़ी जालब, ज्ञान पुरा, बुढाना आदि गांव में कपास की फसल होती है परन्तु कपास की फसल लगभग 80 हजार एकड़ में कुछ मार्केट कमैटी नांरनौंद, हांसी ओर बरवाला के गाँव लगते हैं जिस कारण मंडी लोहारी राघो में कपास(नरमा) की सरकारी खरीद होने पर लगभग 50 हजार गांठें आने की उम्मीद है। कपास की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों की कपास का पूरा पैसा सीधा उनके खाते में आएगा और वे व्यापारियों के चंगुल से बचेंगे जो उन्हें उनकी कपास के पूरे दाम नहीं देते और समय पर पैसा भी नहीं देते। इससे किसानों के आर्थिक हालात में भी सुधार होगा।
किसानों को हो रहा है भारी नुक्सान
चावला ने कहा कि मंडी लोहारी राघो से बरवाला, हांसी, जींद, उचाना लगभग 30 किलोमीटर दूर है और मंडी लोहारीराघो से यह गाँव पांच किलोमीटर दूरी पर है जिससे कारण किसान लोग अपनी फसल श्री बाला इंडस्ट्रीज काटन जिनिंग आयल मिल मंडी लोहारी राघो और व्यापारियों को बेच देते हैं। इससे किसानों को उनकी कपास के पूरे दाम नहीं मिल पाते। कपास के पूरे दाम ना मिलने के कारण किसान लोग बहुत परेशान हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसान इस बारे में सर्वजन समाज पार्टी से कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं और व्यापारियों से समय पर रुपए भी नहीं मिलते। इसके चलते किसान लोग बहुत अधिक परेशान है श्री बाला इंडस्ट्रीज काटन जिनिंग आयल मिल मंडी लोहारी राघो में जिंनिंग की 24 मशीनें हैं और यह आटोमैटिक जिंनिंग प्लांट मंडी लोहारी राघो में है। चावला ने मांग की कि मंडी लोहारी राघो में आटोमेटिक जिंनिंग प्लांट होने के कारण मंडी लोहारी राघो में कपास की सरकारी खरीद शीघ्र शुरू की जाए ताकि किसानों को कपास के पूरे दाम मिल सकें और किसानों की परेशानी दूर हो और उन्हें समय पर रुपए भी मिल सकें।