Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो : ग्राम सुधार समिति गठन की प्रक्रिया शुरु, युवाओं ने दिखाया जोश, पहले दिन आए 15 आवेदन


  • 20 सितंबर 2020 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
  • 21 सितंबर से शुरु होगी समिति कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया  
  • सर्वसम्मति से होगा समिति कार्यकारिणी का चुनाव 
  • सर्वसम्मति न बनने पर करवाया जाएगा मतदान  

लोहारी राघो.com 
लोहारी राघो। गाँव लोहारी राघो में ग्राम सुधार समिति के गठन को लेकर युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया है। पहले ही दिन 15 युवाओं ने समिति सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है। (gram-sudhar-smiti-lohari-ragho) समिति का सदस्य बनने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे गए हैं जिसकी अंतिम तारिख 20 सितंबर 2020 है। गाँव लोहारी राघो का कोई भी नागरिक जिसने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वह आॅनलाइन आवेदन कर समिति का सदस्य बन सकता है। 20 सितंबर के बाद समिति कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। यदि कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मित से नहीं होता है तो चुनाव की तारिख का ऐलान कर दिया जाएगा। यदि आप भी  लोहारी राघो के नागरिक हैं तथा ग्राम सुधार समिति के सदस्य बनना चाहते हैं तो गाँव की वेबसाईट  https://www.lohariragho.com/ या इस लिंक  https://www.lohariragho.com/p/httpsform.html  पर  क्लिक कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  समिति का प्राथमिक सदस्यता शुल्क 500 रूपए निर्धारित किया गया है।

जानें क्या रहेगा ग्राम सुधार समिति का कार्य 
गाँव लोहारी राघो के संपूर्ण विकास व दुनिया के नक्शे पर गाँव का नाम चमकाने के लिए गाँव में ग्राम सुधार समिति का गठन किया जा रहा है। समिति गाँव की सुंदरता के लिए साफ-सफाई अभियान, रक्तदान कैंप व गाँव को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान समेत अनेक तरह के सामाजिक अभियानों को गति देगी। गाँव में नशा विरोधी अभियान भी चलाया जाएगा। समिति द्वारा गाँव में अनेक तरह के अद्भुत व ऐतिहासिक राष्टÑीय स्तर के अभियान भी चलाए जाने की तैयारी है जिससे गाँव लोहारी राघो की पूरे देश में पहचान होगी। ग्रामीणों को सभी तरह की सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना भी समिति का कार्य रहेगा ताकि कोई फर्जी तरिके से सरकारी योजनाओं का लाभ न उठाए। समिति ग्राम पंचायत के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करेगी।

ग्राम सुधार समिति लोहारी राघो का सदस्य बनने के लिए नियम
1. समिति का सदस्य वर्तमान में गाँव लोहारी राघो का नागरिक हो। 21 वर्ष की आयु का किसी भी जाति या धर्म का नागरिक समिति का सदस्य बन सकता है। गाँव से बाहर रहने वाले नागरिक समिति के सदस्य तो बन सकते हैं लेकिन किसी मुख्य पद जैसे प्रधान, उप प्रधान आदि नहीं बन सकते।
2. समिति का मुख्य कार्य गाँव के विकास कार्यों में पूरी तरह से भ्रष्टाचार खत्म करना है। गाँव के विकास के लिए आया सारा पैसा गाँव पर ही खर्च हो न कि पंचायतियों के घरों, आंगन व पशुओं के बाड़ों में सरकारी संपत्ति का उपयोग हो। समिति ऐसे भ्रष्टाचार का घोर विरोध करेगी। इसलिए समिति का सदस्य पूरी तरह से ईमानदार हो। लेश मात्र भी भ्रष्टाचारी न हो। यानि किसी भी तरह से सरकारी संपत्ति का या नियमों का दुरुपयोग न करता हो। उदाहरण के लिए जैसे कोई बीपीएल कार्ड बनाने के मानक पूरे नहीं करता है लेकिन उसने फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनवा रखा है। समिति में ऐसे किसी भी सदस्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि समिति का मुख्य काम ही गाँव में इस तरह के फजीर्वाड़े को खत्म करना है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ अपात्र लोग न उठाएं, समिति इस पर गंभीरता से कार्य करेगी। हाँ, यदि कोई ऐसे गलत तरीके से किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले रहा है तो वह उस योजना का लाभ लेना बंद करने के उपरांत समिति का सदस्य बन सकता है। लेकिन समिति सदस्य बनने के उपरांत कोई भी सज्जन किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में या किसी सरकारी योजना का गलत तरीके से लाभ लेते हुए पाया जाएगा तो उसे बुरी तरह से बेईज्जत करके समिति से निकाल दिया जाएगा।
3. समिति का सदस्य नशेड़ी न हो, क्योंकि गाँव में नशा विरोधी अभियान चलाना भी समिति की प्राथमिकता रहेगी चाहे व तंबाकू पदार्थों के विरोध में हो या शराब,चरस, गांजे के।
4. समिति का सदस्य किसी तरह के आपराधिक कार्यों मेंं संलिप्त न हो। थाने में उसके खिलाफ किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज न हो।
5. समिति गठन के उपरांत कोई भी सदस्य कभी भी समिति प्रबंधन पर कोई गलत कार्य करने का दबाव न बनाए जैसे कि अयोग्य तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश या कुछ भी निजी हित साधने की कोशिश न करे। हमारा ध्येय संपूर्ण ग्राम के विकास में सहयोग देना है। पूरा गाँव हमारा परिवार है।
6. सभी सदस्योें का समिति द्वारा आयोजित बैठकोेंं में आना अनिवार्य होगा। बिना उचित कारण बिना बताए लगातार 2 बैठकों में अनुपस्थित रहने पर सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।
7. समिति द्वारा गाँव में आयोजित किए जाने वाले सफाई अभियान, रक्तदान कैंप, गाँव को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान व ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए चलने वाले व हर तरह के सामाजिक कार्यों में भाग लेना भी जरुरी होगा।
8. समिति का सदस्य ईमानदार होने के साथ-साथ निडर भी हो। क्योंकि समिति बनाकर हम कोई अपराध नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा समितियों के लिए तय की गई गाईडलाईन के मुताबिक ही हम कार्य करेंगे। इसलिए निडर सदस्य ही हमारे साथ जुड़ें। क्योंकि यह सच है कि जब-जब अच्छाई के लिए कदम उठे हैं, बुराई के नुमाईदों ने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की है। जैसे हम गाँव में गलत व फर्जी  कार्यों के खिलाफ आवाज उठाएंगे या फर्जी तरीके से योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों का भांडाफोड़ करके उन्हें उस लाभ से वंचित करेंगे तो वे किसी भी तरह के गलत इल्जाम लगाकर समिति सदस्यों को परेशान व बदनाम करने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन घबराना नहीं है, समिति इसका भी कड़ा बंदोबस्त करेगी।
09. समिति में प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदों का चुनाव सभी सदस्यों की सहति से सर्वसम्मति से किया जाएगा। यदि सर्वसम्मति नहीं बनती है तो मतदान करवाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर के तुरंत बाद शुुरु की जाएगी।
10. किसी भी तरह के राजनीतिक मंसूबे पूरे करने के ख्वाब रखने वाले व गाँव में नेतागिरी चमकाने का मकसद रखने वाले भी समिति से दूर ही रहें। क्योंकि समिति कोई राजनीतिक मंच नहीं है। यह केवल गाँव के सुधार व समाजसेवा के लिए बनाई जा रही है न कि राजनीति चमकाने के लिए।
11. गाँव की तरक्की के लिए सोचने वाले हर ईमानदार व गाँव के लिए समर्पित युवा व ग्रामीण का समिति में स्वागत है। सभी सदस्यों के अनमोल सुझावों पर अमल किया जाएगा तथा गाँव के हित में उन्हें लागू करवाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।
12. समिति की प्राथमिक सदस्यता लेने के लिए प्रत्येक आवेदनकर्ता को 500 रूपए शुल्क जमा करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस भविष्य में घटाई या बढ़ाई जा सकती है जिसका अधिकार समिति प्रबंधन के पास रहेगा।

समिति सदस्य बनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर करें आनलाइन आवेदन 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad