- न्यू आदर्श सी. सै. स्कूल लोहारी राघो की छात्रा अनीता ने चमकाया गाँव व विद्यालय का नाम
- बगैर कोई कोचिंग लिए हासिल की अपार सफलता
छात्रा अनीता |
लोहारी राघो। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10+2 परीक्षा के वाणिज्य संकाय के पुनर्मूल्यांकन नतीजों में अब न्यू आदर्श सी. सै. स्कूल लोहारी राघो की छात्रा अनीता ने पूरे हरियाणा में पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता व गाँव का नाम रोशन किया है। ( Lohari-Ragho-daughter-is-now-fifth-in-Haryana-in-12th) इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्या श्रीमती राकेश कुमारी ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रा अनीता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि अनीता ने अपने अंकों से असंतुष्ट होकर रिचेकिंग के लिए आवेदन किया था। बोर्ड द्वारा घोषित संशोधित परिणाम में अनीता के 453 अंक से बढ़कर अब 490 अंक हो गए हैं। अनीता ने अंग्रेजी विषय में 86 से 97, हिंदी में 79 से 95, व्यावसायिक अध्ययन में 93 से 99, लेखाकर्म मेें 95 से 99 और अर्थशास्त्र में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। अनीता को विश्वास था कि उसके अंक अवश्य बढेंगे। अब वह अपने अंकों से बेहद खुश है। इस अपार प्रसन्नता के अवसर पर विद्यालय प्रचार्या श्रीमती राकेश यादव ने अनीता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे एक होनहार छात्रा बताया है। उन्होंने कहा है कि अनीता ने बिना कोई कोचिंग लिए हरियाणा में पाचवां स्थान हासिल कर विद्यालय की शान को बढ़ाया है। अनीता की इस उपलब्धि से विद्यालय अध्यापकों के साथ-साथ परिजनों व पूरे गाँव में खुशी का माहौल है। विद्यालय अध्यापकों व परिजनों के पास बधाईयां देने वालों के लगातार फोन आ रहे हैं। गाँव का नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मानित करे ग्राम पंचायत
लोहारी राघो.कॉम टीम भी बेटी अनीता के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। हमें फख्र है ऐसी बेटियों पर जो अपनी काबिलियत के बूते गाँव का नाम रोशन कर रही हैं। हम सुझाव देने के साथ-साथ ग्राम पंचायत से आग्रह भी करना चाहते हैं कि गाँव लोहारी राघो का मान बढ़ाने वाली सभी बेटियों को गाँव में कोई कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाना चाहिए, चाहे शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराने वाली बेटियां हों या फिर खेल व अन्य क्षेत्रों में। वाकई में ये होनहार बेटियां सम्मान की हकदार हैं। इन्होंने अपनी सफलता के दम पर गाँव का मान जो बढ़ाया है। बेटी के जज्बे को एक बार फिर सलाम...