- शहीद दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह इलैक्ट्रोनिक्स पर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने उमड़े युवा
लोहारी राघो। शहीद दिवस के अवसर पर गाँव लोहारी राघो स्थित भगत सिंह इलैक्ट्रोनिक्स पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। (Youth-pay-tribute-to-Shaheed-Bhagat-Singh-in-Lohari-Ragho)इस अवसर पर ग्रामीणों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को याद किया तथा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गाँव लोहारी राघो के युवाओं ने सामूहिक प्रण लिया कि वे भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने में पूरी ताकत व समर्पण के साथ कार्य करेंगे। इस अवसर पर भगत सिंह इलैक्ट्रोनिक्स के संचालक कर्ण सैनी ने कहा किआज का दिन इतिहास में अमर है। इस दिन ही शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव ने स्वंय को भारत मां की गोद में न्योछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि देश भक्ति सर्वोपरि है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व सच्चाई के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर संदीप ढ़ींगड़ा ने 23 मार्च 1931 का घटनाक्रम याद दिलाते हुए बताया कि किस तरह से आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिला कर रख दिया था। उन्होंने कहा कि आज शहीदों से एक सबक लेने का दिन है। जैसे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव मां भारती की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गये, क्या स्वतंत्र भारत उनके सपनों को साकार कर रहा है। क्या हम इन शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण कर रहे हैं। क्या हम राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं। क्या हमारे अंदर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना है। अगर हां तो हम एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं। ये दायित्व हम सब का है, अगर प्रत्येक भारतीय अपने से पूछे कि हमने राष्ट्र को क्या दिया और इसकी बेहतरी के लिए क्या कर सकते हैं, तो ही सही मायने में हम राष्ट्र के प्रति जान निछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दे पाएंगे। इस अवसर पर कर्ण सिंह सैनी, सोनू पंडित, संदीप ढींगड़ा, बख्शी टेलर, मास्टर तीर्थ, नवीन अनेजा, मनोज पाहवा, बलजीत सिंह गाबा, डॉ. ओम, काला, बैंक कर्मी बिन्टू, दिलबाग मिस्त्री, विजय मिस्त्री व हरीश तनेजा सहित गाँव के अनेक युवा मौजूद रहे।
ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj