- हरियाणा पुलिस के जवान गाँव लोहारी राघो निवासी श्रवण बड़गुजर के सुपुत्र हैं रोहित बड़गुजर
लोहारी राघो। जीवन में नामुमकिन कुछ नहीं होता, बस जरूरी है कि अपने हौंसले को मजबूत करके आगे बढ़ते रहना। कुछ ऐसी ही कहानी है जिला हिसार के गाँव लोहारी राघो निवासी 14 वर्षीय जूनियर जूडो प्लेयर रोहित बड़गुजर की। (Mr-Junior-Judo-player-who-made-the-name-of-village-Lohari-Ragho-shine-till-the-state-level) रोहित बड़गुजर अपने जज्बे, जुनून और हौसले से न केवल अपने सपनों को आकार दे रहे हैं बल्कि छोटी सी उम्र में उन्होंने सफलता की बेमिसाल कहानी लिख डाली है। महज डेढ़ साल की मेहनत में इन्होंने बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़कर जूडो प्रतियोगिताओं में दो बार राज्य स्तर पर गोल्ड तो एक बार जिला स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर गाँव लोहारी राघो, जिला हिसार व अपने माँ-बाप का नाम रोशन किया है। वह अब तक दो बार राज्य स्तर तो कई बार जिला व स्कूल स्तरीय जूडो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सम्मान पा चुके हैं। सबसे बड़ी बात राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान रोहित बड़गुजर को हरियाणा गौरव सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। गाँव लोहारी राघो को रोहित बड़गुजर की इन शानदार उपलब्धियों पर नाज है।
ये हैं रोहित बड़गुजर की अब तक की उपलब्धियाँ
गाँव लोहारी राघो निवासी श्रवण बड़गुजर के घर जन्मे रोहित बड़गुजर ने कक्षा चौथी तक की प्रारंभिक शिक्षा गाँव लोहारी राघो स्थित न्यू आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ही पूरी की। वर्तमान में वे भिवानी स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र हैं। इनके पिता श्रवण बड़गुजर हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं तथा वर्तमान में भिवानी में ही तैनात हैं। रोहित बड़गुजर ने सबसे पहले वर्ष 2021 में भिवानी में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में हिस्सा लिया। यहाँ रोहित ने अनेक खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तत्पश्चात 11 व 12 सितंबर 2021 को गुरुग्राम के गाँव दौलताबाद स्थित गुरुग्राम जूडो एकेडमी में आयोजित राज्य स्तरीय 23वीं जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप में भी रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर के खिलाड़ियों को पछाड़कर पूरे हरियाणा में पहला स्थान हासिल कर गाँव लोहारी राघो व अपने माता-पिता का नाम चमकाया। इसे अलावा भिवानी के हालावास गेट पर आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भी रोहित बड़गुजर ने रोहतक, सोनीपत व फरीदाबाद के खिलाड़ियों को चित करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली लेकिन यहाँ झज्जर के खिलाड़ी संग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। 6 नवंबर 2021 को भिवानी स्थित प्रेक्षा विहार में राष्टÑीय प्रतिभा विकास डीएस ट्रस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान रोहित बड़गुजर को सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा हरियाणा गौरव सम्मान से नवाजा गया था जो हमारे गाँव लोहारी राघो के लिए बड़े ही गर्व की बात है।
पिता श्रवण बड़गुजर ने किया प्रेरित
रोहित बड़गुजर बताते हैं कि वे पिछले डेढ़ साल से जूडो खेल रहे हैं तथा रोजाना नियमित अभ्यास करते हैं। जूडो खेलने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता श्रवण बड़गुजर से मिली। यह पिता की प्रेरणा का ही परिणाम है कि मात्र डेढ़ साल में ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा में पहला नंबर हासिल कर गोल्ड झटकने में कामयाब रहा हूँ।
एयर फोर्स में वरिष्ठ अफसर बनना चाहते हैं रोहित बड़गुजर
लोहारी राघो का यह जूनियर जूडो खिलाड़ी बड़ा होकर भारतीय वायुसेना में वरिष्ठ अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है जिसके लिए उसने जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी है। माता-पिता व कोच विक्रम को पूरी उम्मीद है कि रोहित बड़गुजर एक दिन गाँव लोहारी राघो के साथ-साथ हरियाणा व देश का नाम जरुर रोशन करेगा। बता दें कि रोहित बड़गुजर पिछले डेढ़ साल से रोजाना भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं और कोच विक्रम सिंह उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें...
इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो
कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी
दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल
https://lohariraghohisar.blogspot.com/
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें