Type Here to Get Search Results !

जरा लोहारी राघो के खिलाड़ियों की पीड़ा भी सुन लीजिए सरकार, यहाँ न कोई खेल मैदान न खेल संसाधन, खुद के पैसों से खेल को निखार रहे खिलाड़ी

        कैसे मारेंगे ‘मैदान’ जब खेल मैदान ही नहीं ?

  • सरकारी स्कूल में बने अस्थाई खेल मैदान में कई बार अपने खर्चे से डलवा चुके मिट्टी
  • खेल मैदान व खेल सुविधाओं को लेकर नेताओं व अफसरों के आगे गुहार लगाने के बावजूद भी कोई सहायता नहीं
  • लोहारी राघो ग्राम पंचायत व गाँव में मौजूद अलग-अलग नेताओं के करीबियों ने भी नहीं ली सुध
  • गाँव की होनहार खिलाड़ी प्रेरणा बड़गुजर का ‘खेलो इंडिया’ के लिए हो चुका है चयन
  • खिलाड़ी बोले, इन्हें सिर्फ वोटों से मतलब, अब वोट मांगने आएंगे तब सिखाएंगे करारा सबक

लोहारी राघो। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान में उगी बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियाँ।


लोहारी राघो। हरियाणा सरकार भले ही हिन्दुस्तान में सबसे बेहत्तर खेल नीति होने का दंभ भरती आ रही हो, लेकिन धरातल पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि यह हकीकत से कोसों दूर है। (Neither-sports-ground-no-sports-facilities-nor-sports-equipment-in-Lohari-Ragho) प्रदेश के गाँवों की अगर बात की जाए तो यहाँ खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को निकालने के लिए सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लेकिन अधिकारी हैं कि वे सरकार के सारे प्लान को चौपट करने में लगे हैं। गाँव-गाँव में खेल मैदान व व्यायामशालाएं बनाने का किया गया सरकार का दावा भी झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है। यह स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता का ही नतीजा है कि सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद भी गाँवों में न ही तो खेल मैदान तैयार हो पा रहे हैं और न ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री मिल पा रही है। अधिकतर गाँवों में तो खिलाड़ियों को अपने पैसों से खेल मैदान की मुरम्मत आदि करवानी पड़ रही है। ठीक ऐसी ही तस्वीर जिला हिसार के तहसील नारनौंद के गाँव लोहारी राघो की है। यहाँ न कोई खेल मैदान है और न ही कोई खेल संसाधन जिसके चलते खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बड़ी परेशानियों का सामना कना पड़ रहा है। लोहारी राघो में खेल प्रतिभाओें की कोई कमी नहीं है। गाँव की स्पोटर्स स्टार योग चैंपियन प्रेरणा बड़गुजर का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है। प्रेरणा बड़गुजर ने योग के क्षेत्र में अब तक राज्य स्तर पर तीन बार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर गाँव लोहारी राघो का मान बढ़ाया है। गाँव के 70-80 खिलाड़ी पिछले कई साल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित अस्थाई खेल मैदान पर रोजाना खेलों की प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन यह सिर्फ नाम का खेल मैदान है। सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। ऐसे में खेल प्रतिभाएं कैसे उभरकर निकलेंगी और कैसे बेहतर प्रदर्शन करेंगी। हालांकि गाँव के कई खिलाड़ी रेस प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह खिलाड़ी भी अपने पैसे खर्च कर अपने खेल को निखार रहे हैं। बाकी अन्य खेलों के लिए भी कोई मैदान नहीं है और न ही सुविधाएं। गाँव लोहारी राघो के खिलाड़ियों ने हल्का नारनौंद के जन प्रतिनिधियों,अलग-अलग दलों के नेताओं व गाँव लोहारी राघो में मौजूद नेताओं के ठेकेदारों (नजदीकियों) से गुहार लगाई है कि वे गाँव लोहारी राघो में आधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित खेल मैदान का निर्माण करवाकर खेल संसाधन मुहैया करवाएं, वरना लोहारी राघो के खिलाड़ी इस बार उन्हें चुनावों में करारा सबक सिखाएंगे। खिलाड़ियों का कहना है कि वे उनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में बिल्कुल आने वाले नहीं हैं। चुनाव से पहले ही उनकी समस्या का समाधान करवाना होगा, बाद में तो सिवाय झूठे आश्वासन के कुछ नहीं मिलने वाला।  

लोहारी राघो। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान में उगी बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियाँ।
लोहारी राघो। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान में उगी बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियाँ।


जगह-जगह पड़े हैं कंकर-पत्थर, उगी है बड़ी घास
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पिछे अस्थाई खेल मैदान तो है, लेकिन देखरेख नहीं किए जाने के कारण यह मैदान अपनी दुर्दशा का शिकार है। न यहाँ खेल संसाधन हैं और न ही प्रशिक्षक। इस अस्थाई खेल मैदान में जगह-जगह बड़ी-बड़ी घास उगी है, कहीं कंकर-पत्थर पड़े हैं तो कहीं झाड़ियां उग चुकी हैं। खेल मैदान व्यवस्थित न होने के कारण अब तक कई खिलाड़ी यहाँ चोटिल हो चुके हैं।

खेल मैदान को मुरम्मत की दरकार
गाँव के खिलाड़ी इस मैदान पर अब तक कई बार अपने पैसे से मिट्टी डलवा चुके हैं। मैदान को मुरम्मत की दरकार है। तकरीबन 5-6 लाख रुपए खेल मैदान की रिपेयरिंग व मैंटेनैंस के लिए तो 2-3 लाख रुपए खेल उपकरणों के लिए जरुरत है। खिलाड़ी इसके लिए कई सालों से गाँव लोहारी राघो सरपंच, ग्राम पंचों, गाँव के मौजिज लोगों, हल्के के अलग-अलग पार्टी के नेताओं व गाँव लोहारी राघो में मौजूद अलग-अलग नेताओं के नजदीकियों (जो आगामी चुनाव में सरपंच बनने के ख्वाब  देख रहे हैं)समेत सभी के समक्ष ग्राउंड का समतलीकरण कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी अब तक खिलाड़ियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया है।

खिलाड़ी बोले, इस बार वोट उसी को जो पहले करवाएगा खेल मैदान का काम
खिलाड़ी साधु सरोहा व राकेश ने बताया कि कई बार खिलाड़ियों से 200-200 रुपए एकत्रित करके ग्राउंड में मिट्टी डलवा चुके हैं। न ही तो आज तक पंचायत से कोई सहयोग मिला है और न ही अपने आप को नेता बताने वाले गाँव के किसी सफेदपोश से। वे बताते हैं कि वे खेल मैदान व खेल उपकरणों की समस्या को लेकर गाँव के सभी मौजिज लोगों व नेताओं के ठेकेदारों के पास जा चुके हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। खिलाड़ियों का कहना है कि चुनावों के वक्त नेता और इनके ठेकेदार वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन खिलाड़ियों की समस्याओं की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। उन्होंने गाँव में सरपंच बनने का ख्वाब देख रहे उम्मीदवारों से भी कहा कि इस बार वोट उसी को दिया जाएगा जो गाँव में खेल मैदान का काम पूरा करवाने के साथ-साथ खेल उपकरण उपलब्ध करवाएगा। खिलाड़ियों ने सवाल उठाए कि गाँव लोहारी राघो से ब्लॉक समिति सदस्य भी है और जिला पार्षद भी। खेल व खिलाड़ियों पर इन दोनों ने ही ध्यान नहीं दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में जो खिलाड़ियों की समस्याओं का पहले समाधान करवाएगा, उसी को वोट दिया जाएगा।   


 

यह भी पढ़ें...

 History of Lohari Ragho : पहली बार पढ़ें पहली मानव सभ्यता के अवशेषों पर आबाद हड़प्पाकालीन ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का संपूर्ण इतिहास

 4 हजार साल से भी पुराना है लोहारी राघो का इतिहास, पढ़ें गाँव लोहारी राघो की संपूर्ण कहानी, इतिहास भाग-1

 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

लोहारी राघो Exclusive : ये हैं लोहारी राघो में आजाद हिन्दुस्तान के सबसे पहले नंबरदार, सरपंच से भी बढ़कर थी इनकी पॉवर, जानें कौन थे ये शख्स, पढ़ें लोहारी राघो की सबसे खास शख्सिहत की पूरी कहानी  

लोहारी राघो Exclusive : ये हैं लोहारी राघो के सबसे पहले सरपंच, 1952 में विनोद भ्याना के दादा रामलाल भ्याना को हराकर हासिल की थी सरपंच की कुर्सी, पढ़ें पहले पंचायत चुनाव की रोचक कहानी

पंचायत चुनाव स्पेशल : जानें लोहारी राघो की पहली महिला सरपंच के बारे में जिन्होंने घर और खेत के साथ-साथ बखूबी संभाली थी ग्राम पंचायत की कमान, पढ़ें दिलचस्प व यादगार कहानी

जानें पिछले 70 साल में 1952 से लेकर 2022 तक लोहारी राघो पर रहा किस-किस सरपंच का राज, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो

कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी

लोहारी राघो रामलीला की सबसे पुरानी व दुर्लभ तस्वीर देख हैरान रह जाएंगे आप, वर्ष 1950 में रामलीला के दौरान ली गई थी यह तस्वीर

ऐतिहासिक : जब रावण के किरदार में नजर आए थे विधायक विनोद भ्याना, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की यादगार कहानी 

 दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल

 रामलीला : इस महान कलाकार ने लोहारी राघो की पहली रामलीला में भी निभाया था किरदार, सम्मान पाकर छलक आए खुशी के आंसू

कभी लोहारी राघो की शान थी कृष्ण लीला मंचन, 40 साल तक चली भव्य कृष्ण लीलाएं, जन्माष्टमी स्पेशल में पहली बार देखें लोहारी राघो कृष्ण लीला ड्रामा की दुर्लभ तस्वीरें

 

ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें 

 https://lohariraghohisar.blogspot.com/

लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें  

https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg

लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें  

https://www.facebook.com/groups/lohariragho

 लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें 

https://www.instagram.com/lohariragho/

लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें

https://twitter.com/LohariRagho

लोहारी राघो को 
pinterest पर फोलो करें

https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/

लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad