- अन्नु सुपुत्री राजेंद्र सैनी व कनिका सुपुत्री जयपाल का हुआ है चयन
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारी राघो में कक्षा नौ में अध्ययनरत हैं दोनों छात्राएं
www.lohariragho.in
लोहारी राघो। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एनएमएमएस यानि नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के प्रोविजनल परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारी राघो से दो छात्राओं का चयन हुआ है। (Annu-and-Kanika-saini-of-Government-Senior-Secondary-School-Lohari-Ragho-passed-the-NMMS-examination) एनएमएमएस परीक्षा पास करने वाली छात्राओं में अन्नु सुपुत्री राजेंद्र सैनी व कनिका सुपुत्री जयपाल सिंह हैं। ये दोनों छात्राएं गाँव लोहारी राघो से हैं तथा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारी राघो में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत हैं। परीक्षा में चयनित दोनों छात्राओं को 9वीं से 12वीं की नियमित पढ़ाई के दौरान हर महीने एक हजार रुपए केंद्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित योग्यता के आधार पर चार साल में 48 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। दोनों छात्राओं की इस अपार सफलता पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के मिडल हेडमास्टर लोकेश शर्मा ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 20 मार्च को यह परीक्षा ली थी। ये परीक्षा सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की ली जाती है। परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी को शिक्षा विभाग नौंवी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक हर माह एक-एक हजार रुपये छात्रवृति देता है। शर्त यह है कि विद्यार्थी सरकारी स्कूल में ही पढ़ता रहे।
जानें कौन कर सकता है एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदन
बता दें कि 8वीं पास करके राजकीय विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं। पूर्व में चयनित विद्यार्थी जो इस साल कक्षा 10, 11 या 12वीं में अध्ययनरत हैं, उन्हें आॅनलाइन पोर्टल पर रीन्युअल फार्म भरना होता है। राजकीय विद्यालयों की कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से यह परीक्षा कराई गई थी। चयनित विद्यार्थियों की सूची अंक सहित वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें