- हिसार जिलावासियों को मिली 56 करोड़ 73 लाख 4 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
- 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व 3 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
संदीप कम्बोज । www.lohariragho.in
हिसार। गाँव लोहारी राघो,गढ़ी अजीमा, ढ़ाणी कुम्हारान, माजरा, माढा व राजपुरा गाँवों के ग्रामीणों के लिए खुशबरी है। (Chief-Minister-Manohar-Lal-khattar-laid-the-foundation-stone-of-Lohari-Ragho-33-KV-Sub-Station) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहाँ हिसार लघु सचिवालय परिसर में लोहारी राघो 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास कर दिया है। इस अवसर पर सीएम ने 56 करोड़ 73 लाख 4 हजार रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने 33 करोड़ 21 लाख 87 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 23 करोड़ 51 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं शिलान्यास भी किया। लोहारी राघो 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण कार्य पर 6 करोड़ 35 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इससे गांव लोहारी राघो, गढ़ी अजीमा, ढ़ाणी कुम्हारान, माजरा, काजल खेड़ा, राजपुरा तथा माढ़ा के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माजरा प्याऊ में 7 करोड़ 18 लाख 21 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित राजस्व विभाग के अधिकारियों के आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बास तहसील में 4 करोड़ 87 लाख 47 हजार रुपये की लागत से निर्मित बास तहसील के आवासीय परिसर तथा 4 करोड़ 71 लाख 9 हजार रुपये की लागत से बनाए गए बास तहसील कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 16 करोड़ 45 लाख 10 हजार रुपये की लागत से बनाए गए खेड़ी चौपटा स्थित महिला कॉलेज भवन का भी उद्घाटन किया।
नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने विभिन्न जल परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में कैमरी रोड़ स्थित 2 जलघरों की क्षमता में वृद्घि एवं मरम्मत के कार्य पर 7 करोड़ 13 लाख 5 हजार रुपये, आजाद नगर स्थित जलघर में वृद्घि एवं नवीनीकरण के कार्य पर 10 करोड़ 3 लाख 48 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री ने गांव लोहारी राघो में 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधान सभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, सांसद बृजेंद्र सिंह, मेयर गौतम सरदाना, हांसी के विधायक विनोद भयाना, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, एसपी लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह, एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिसार के लघु सचिवालय परिसर में लोहारी राघो 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास करते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
4 मई 2023 तक पूरा किया जाना है सब स्टेशन का काम
सीएम मनोहर लाल द्वारा गाँव लोहारी राघो में 33 केवी पावर हाउस का शिलान्यास करेन के उपरांत अब इसका काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पाहले ही पूरी कर ली गई है। पावर हाउस निर्माण का ठेका हैदराबाद की कंपनी नेओलिन को मिला है। 6.35 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस 33 केवी पावर हाउस का काम 4 मई 2023 तक पूरा किया जाना है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस 33 केवी पावर हाउस में 10 एमवी ट्रांस्फार्मर रखा जाएगा तथा इसे मसूदपुर स्थित 220 केवी पॉवर हाउस से जोड़ा जाएगा। पावर हाउस के बन जाने से न केवल लोहारी राघो समेत चार गाँवों की पॉवर सप्लाई बेहतर होगी बल्कि ग्रामीणों को अघोषित बिजली कटों से भी निजात मिलेगी। इस 33 केवी पॉवर हाउस से लोहारी राघो के अलावा गांव गढ़ी अजीमा, मोठ करनैल, मोठ रांगड़ान व ढ़ाणी कुम्हारान गाँव भी जुड़ेंगे। बता दें कि फिलहाले गाँव लोहारी राघो माजरा स्थित पॉवर हाउस से जुड़ा है। वहीं ग्राम पंचायत से मिली जानकारी अनुसार यह पॉवर हाउस पीर बाबा बख्शू शाह के साथ लगती पंचायती जमीन व कुछ तालाब की जमीन पर बनाए जाने की तैयारी है।
लो वोल्टेज से परेशान है हर वर्ग, किसानों, गृहिणीयों को सबसे ज्यादा परेशानी
बता दें कि गाँव लोहारी राघो व आस-पास के ग्रामीण पावर सप्लाई से बहुत परेशान हैं। वर्तमान में गाँव माजरा पॉवर हाउस से जुड़ा है। इस पावर हासउ से अनेक गाँव जुड़े होने के कारण पावर हाउस पर लोड बढ़ जाता है जिससे लो वॉल्टेज की समस्या होती है। कई बार तो लोड इतना बढ़ जाता है कि विभाग को अघोषित विद्युत कटौति भी करनी पड़ती है जिससे किसान, पशुपालकों, दुकानदारों व खासकर गृहिणीयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब गाँव लोहारी राघो में पॉवर हाऊउ बन जाने से ग्रामीणों को लो वोल्टेज व अघोषित कटों से छूटकारा मिल जाएगा ।
ग्रामीणों ने जताया सीएम मनोहर लाल का आभार
गाँव लोहारी राघो में 33 केवी पावर हाउस का टेंडर किए जाने पर सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला, लोहारी राघो गौशाला प्रधान बनारसी दास, बबलू चांदना समेत समस्त ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें