हिसार। गाँव लोहारी राघों में ‘महाग्राम पुस्तकालय’ खोले जाने के लिए प्रक्रिया जोर-शोर से शुरु हो गई है। (District-administration-asked-for-building-to-open-Mahagram-Library-in-Lohari-Ragho) हिसार जिला पुस्तकालय द्वारा लोहारी राघो में महाग्राम पुस्तकालय खोले जाने के लिए बीडीपीओ नारनौंद को पत्र लिखकर पर्याप्त भवन की मांग की गई है। जिला पुस्तकालय द्वारा बीडीपीओ को गत 28 मई 2022 को लिखे पत्र में बताया गया है कि गाँव लोहारी राघो में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा महाग्राम पुस्तकालय खोला जाना है जिसके लिए गाँव लोहारी राघो निवासी नंद किशोर चावला ने 1200 स्क्वेयर फीट जगह उपलब्ध करवाए जाने को कहा है जो कि पेयजल,बिजली शौचालय से लेकर पुस्कालय के लिए सभी शर्तों को पूरा कर रही है। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि वे गाँव लोहारी राघो मेें जाकर उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाईन के मुताबिक महाग्राम पुस्कालय के लिए भवन का चयन करके आएं। गाईडलाईन के मुताबिक महाग्राम पुस्तकालय भवन में पीने के पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। पुस्कालय भवन सुरक्षित एवं वातानुकुलित हो। सबसे खास पुस्कालय गाँव में ऐसी जगह पर हो जहाँ पहुंचने में पाठकों को कोई कठिनाई न हो। इस पत्र की प्रति जिला उपायुक्त हिसार, एसडीएम नारनौंद व नंद किशोर चावला को भी प्रेषित की गई है। उल्लेखनीय है कि गाँव में पुस्तकालय खुल जाने से गाँव के विद्यार्थियों खासकर उन युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा जो नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।
हमारी तरफ से कोई देरी नहीं, भवन मिलते ही खुल जाएगा पुस्तकालय : वरिष्ठ पुस्काध्यक्ष
जिला हिसार के वरिष्ठ पुस्काध्यक्ष हरीश गोदारा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गाँव लोहारी राघो समेत जिले के विभिन्न 51 गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए मुख्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। गांव के सार्वजनिक स्थल पर स्थापित की जाने वाली प्रत्येक पुस्तकालय में दो कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा तथा 20 कुर्सिया रखी जाएंगी। पुस्तकालयों में पाठकों के लिए प्रतियोगिताओं से संबंधित, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, निबंध लेखन सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं समाचार पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन दिनों पुस्तकालयों के लिए पुस्तकें , कंप्युटर व अन्य सामग्री खरीदे जाने की प्रक्रिया जारी है। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं है। जैसे ही गाँव में पुस्तकालय के लिए भवन का इंतजाम हो जाएगा, तुरंत लाईब्रेरी खोल दी जाएगी।
जिला हिसार के वरिष्ठ पुस्काध्यक्ष हरीश गोदारा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गाँव लोहारी राघो समेत जिले के विभिन्न 51 गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए मुख्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। गांव के सार्वजनिक स्थल पर स्थापित की जाने वाली प्रत्येक पुस्तकालय में दो कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा तथा 20 कुर्सिया रखी जाएंगी। पुस्तकालयों में पाठकों के लिए प्रतियोगिताओं से संबंधित, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, निबंध लेखन सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं समाचार पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन दिनों पुस्तकालयों के लिए पुस्तकें , कंप्युटर व अन्य सामग्री खरीदे जाने की प्रक्रिया जारी है। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं है। जैसे ही गाँव में पुस्तकालय के लिए भवन का इंतजाम हो जाएगा, तुरंत लाईब्रेरी खोल दी जाएगी।
हांसी व नारनौंद के पुस्तकालयों में जाने को मजबूर लोहारी के सैकड़ों छात्र
बता दें कि गाँव लोहारी राघो में पुस्तकालय न होने के कारण गाँव के सैकड़ों बच्चे रोजाना हांसी व नारनौंद के पुस्तकालयों में जाने को मजबूर हैं जिस कारण उन्हें धन व समय की बर्बादी करनी पड़ रही है। कुल दीप संभरवाल ने बताया कि वह लोहारी से 12 किमी दूर नारनौंद के पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आते हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिस कारण रोजाना उनके करीब 2 घंटे सफर में ही बर्बाद हो जाते हैं। यह अकेले उनकी नहीं, लोहारी राघो के सैकड़ों बच्चों की मजबूरी है।
बता दें कि गाँव लोहारी राघो में पुस्तकालय न होने के कारण गाँव के सैकड़ों बच्चे रोजाना हांसी व नारनौंद के पुस्तकालयों में जाने को मजबूर हैं जिस कारण उन्हें धन व समय की बर्बादी करनी पड़ रही है। कुल दीप संभरवाल ने बताया कि वह लोहारी से 12 किमी दूर नारनौंद के पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आते हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिस कारण रोजाना उनके करीब 2 घंटे सफर में ही बर्बाद हो जाते हैं। यह अकेले उनकी नहीं, लोहारी राघो के सैकड़ों बच्चों की मजबूरी है।
यह भी पढ़ें
जल्द सामने आएगी लोहारी राघो के जन्म की असली तारिख, खुदाई में निकले अवशेषों की जारी है कार्बन डेंटिंग
ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें