Type Here to Get Search Results !

पंचायत चुनाव-2022 : लोहारी राघो के इस युवा ने राजनीति से भ्रष्टाचार खत्म करने की खाई सौगंध, वार्ड नंबर 29 से जिला पार्षद की चुनावी जंग में ठोंकी ताल, जानें कौन हैं ये उम्मीदवार और क्या है इनकी सोच

  • खुद भ्रष्टाचार से पीड़ित होकर लिया राजनीति में आने व उसमें परिवर्तन का संकल्प
  • राजनीति को नई परिभाषा देना है चुनाव लड़ने का असल मकसद 

   www.lohariragho.in

नारनौंद। भले ही हरियाणा में पंचायत चुनाव की रणभेरी अभी तक नहीं बजी है लेकिन चुनाव-ए-जंग में बाजी मारने के लिए उम्मीदवारों ने मैदान में आकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से शरु कर दिया है।(Lohari-Ragho-resident-Deepak-Badgujar-in-the-election-fray-for-District-Councilor-from- Ward-29) जिला पार्षद सदस्य के चुनाव में वार्ड नंबर 29 से गाँव लोहारी राघो से एक और युवा चेहरे ने मैदान में आकर विरोधियों को ललकारा है। वार्ड-29 की चुनावी जंग में युवा चेहरे की एंट्री से इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले ये युवा हैं 30 वर्षीय दीपक कुमार जो स्नातक परीक्षा व इलैक्ट्रिशियन डिप्लोमा करने के उपरांत अब एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। भ्रष्टाचार से पीड़ित दीपक राजनीति को नई परिभाषा देना चाहते हैं। देश की राजनीति के गिरते हुए स्तर में परिवर्तन ही उनका मुख्य ध्येय है। उनका मानना है कि जैसे कीचड़ में घुसे बिना कीचड़ की अच्छी तरह से सफाई नहीं की जा सकती वैसे ही राजनीति में आकर ही राजनीति को बदला जा सकता है। वे कहते हैं कि वर्तमान में परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद व चाटूकारिता ने राजनीति के स्तर को इतना ज्यादा गिरा दिया है कि आज राजनेताओं पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है कि कौन सही है और कौन गलत। भ्रष्टाचार को जन्म देने से लेकर उसे पालने-पोसने वाली राजनीति ही तो है। हर भ्रष्टाचार का जन्म राजनीति से ही होता है, यदि ईमानदारी से उसकी तह में जाकर झांका जाए तो। इससे पहले मेरा कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है लेकिन पारदर्शी राजनीति के गुर बखूबी जानता हूँ। दीपक बताते हैं कि गाँवों में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी ज्यादा गहरी हो चुकी हैं जिसका खात्मा करना बहुत जरुरी है। वे खुद भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं तो इसकी पीड़ा को बखूबी समझते हैं। वे बताते हैं कि एक बार इंदिरा आवास योजना के तहत उनकी 50 हजार रुपए की धनराशि पास हुई थी जिसमें से उन्हें मात्र 38 हजार रुपए ही मिल पाए थे। शेष 12 हजार रुपए पास करवाने वाले गाँव के ही दलाल व अफसर मिलकर डकार गए। अब आप खुद समझ सकते हैं गाँवों में भ्रष्टाचार किस हद तक पनप चुका है। केंद्र व राज्य सरकार की गरीबों, किसानों मजदूरों, महिलाओं, विकलांगों, खिलाड़ियों समेत हर वर्ग के लिए सैकड़ों योजनाएं हैं जिनका असल लाभार्थियों को पता ही नहीं होता है। इन योजनाओं का लाभ ज्यादातर गलत लोग ले रहे होते हैं। असल लाभार्थियों को यह लाभ कमीशनखोरी के बिना नहीं दिया जाता जैसा कि मेरे खुद के साथ हुआ है। अब आप खुद अंदाजा लगाएं यदि एक गाँव में आवास योजना के तहत 100 लोगों के मकान पास हुए तो इन दलालों ने कितने रुपए का भ्रष्टाचार किया होगा ? जब एक मकान पर 12 हजार रुपए ले रहे हैं तो 10 मकानों पर 1 लाख 20 हजार और 100 मकानों पर 12 लाख रुपए। अब तो पीएम आवास योजना के तहत ढ़ाई से तीन लाख रुपए की रकम दी जाती है। गाँव के ये दलाल यदि 10 फीसद भी कमीशन लेते होंगे तो एक ही मकान से 25 से 30 हजार रुपए गरीब से लूटे या नहीं। गरीब लोगों के जागरूक न होने का पूरा फायदा उठाया जा रहा है। अब गरीबों को किसी कीमत पर नहीं लुटने दिया जाएगा। चुनाव के उपरांत हर सरकारी योजना का लाभ असली पात्रों को ही दिलवाएंगे और फर्जीयों को किसी तरह का कोई लाभ नहीं लेने दिया जाएगा। फर्जी लोगों ने भ्रष्ट व्यवस्था के दम पर जितने गुलछर्रे उड़ाने थे, उड़ा लिए, अब यह सब नहीं चलेगा। योजना का पैसा जिसके लिए आया है, वास्तव में उसी को ही मिलेगा।

जिला पार्षद वार्ड नंबर-29 में आने वाले गाँव
लोहारी राघो, गामड़ा, गढ़ी अजीमा, मोठ रांगड़ान, मोठ करनैल, ढ़ाणी कुम्हारान, ढ़ाणी ब्राह्मणान, पाली, राजपुरा, माढ़ा, माजरा तथा पेटवाड़


यह भी पढ़ें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
  
ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें 

 https://www.lohariragho.in/ 

लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें  

https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg

लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें  

https://www.facebook.com/groups/lohariragho

 लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें 

https://www.instagram.com/lohariragho/

लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें

https://twitter.com/LohariRagho

लोहारी राघो को 
pinterest पर फोलो करें

https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/

लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad