- इसी साल शुरू किया जाना था काम, पांच माह बीते लेकिन अभी तक नहीं हो पाया जमीन अधीग्रहण
- दो माह में काम शुरु नहीं हुआ तो 20 गाँवों के ग्रामीणों संग पंचकूला में देंगे धरना : नंद किशोर चावला
हिसार। हिसार-जींद(वाया मसुदपुर-लोहारी राघो) स्टेट हाईवे का काम शुरु न होने से इस रुट के 20 गाँवोें के ग्रामीणों में सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी है। (When-will-the-Hisar-Jind-Via-Masudpur-Lohari-Ragho-Route-No-4-road-work-start) सर्वजन समाज पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने हिसार-जींद वाया मसुदपुर-लोहारी राघो सड़क मार्ग का काम जल्द से जल्द शुरु किए जाने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दो माह के भीतर हिसार-जींद वाया मसुदपुर लोहारी राघो, राखी गढी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो वे 20 गाँवों के लोगों के साथ मिलकर निर्देशक लैंड रिकॉर्ड पंचकुला हरियाणा के कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। बता दें कि हिसार जींद स्टेट हाईवे (वाया मसूदपुर, डाटा, लोहारी राघो, राखी शाहपुर) के निर्माण को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2016 में हरी झंडी दी थी। 21 जनवरी 2019 को 33.68 करोड़ रुपए की धनराशि इस स्टेट हाईवे के निर्माण के लिए जारी की गई और सितंबर 2021 में 66 करोड़ की दूसरी किश्त जारी की गई है। जिला हिसार प्रशासन ने साल 2022 में जिला में किए जाने वाले विकास कार्यों की सूची में भी हिसार-जींद सड़क मार्ग को प्रमुखता दी थी लेकिन आज पांच माह बीत जाने के बावजूद भी इस पर अभी तक काम शुरु नहीं हो पाया है। इस स्टेट हाईवे के लिए सबसे पहले सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने मांग उठाई थी। 2 फरवरी 2015 को पहली बार उन्होंने सीएम विंडो पर मुख्यमंत्री मनासेहर लाल को भेजे पत्र में अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राखी गढ़ी को विकसिमत करने के उद्देश्य से स्टेट हाईवे से जोड़ने की मांग उठाई थी। इसके लिए चावला द्वारा आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से प्रदेश में कई बार धरने-प्रदर्शन भी किए गए। चावला ने सीएम मनोहर लाल पर पंजाबी विरोधी होने के आरोप तक लगाए। बता दें कि इस स्टेट हाईवे के बन जाने से लोहारी राघो समेत इस स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले सभी गांवों में विकास का पहिला पहले से दोगुनी रफ्तार से दौड़ेगा।
दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, यूपी से सीधा जुड़ जाएगा लोहारी राघो, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
हिसार-जींद स्टेट हाईवे का निर्माण होने के बाद लोहारी राघो, राखी शाहपुर, मसूदपुर, डाटा समेत करीब दर्जनभर से भी अधिक गाँव हरियाणा के बड़े शहरों के साथ-साथ चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड व राजस्थान से सीधे जुड़ जाएंगे। इस स्टेट हाईवे का निर्माण होने से ग्रामीणों को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हिमाचल, यूपी व उत्तराखंड तक लंबे रुटों की बसें भी मिलेंगी। इसके अलावा इन गाँवों के यात्री हिसार, जींद, करनाल,पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर व सिरसा, के लिए भी डायरेक्ट बस सेवा का लाभ भी अपने गाँव से ही उठा पाएंगे। इसके लिए अब उन्हें हांसी, माजरा प्याऊ या नारनौंद जाने की आवश्यक्ता नहीं होगी। स्टेट हाईवे का काम पूरा हो जाने के बाद यदि ग्राम पंचायत ने प्रयास किया तो यहां गाँव में मिनी बस स्टैंड बनने की भी पूरी संभावना है। इस स्टेट हाईवे पर राखी गढ़ी जैसा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल होने के चलते यहां हर साल बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटकों के भ्रमण पर आने की भी पूरी उम्मीद है जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बड़ी-बड़ी कंपनियां व कारोबारी भी इस इलाके का रुख करने की तैयारी में हैं। आने वाले कुछ सालों में यहां और भी कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने की उम्मीद है। इस स्टेट हाईवे के निर्माण के साथ ही इन गाँवों में जमीन के दाम भी पहले से कई गुना तक बढ़ जाएंगे।
आखिर कब शुरु होगा काम
जिला प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर को जारी वर्ष 2022 की विकास परियोजनाओं की सूची में भी हिसार से जींद मार्ग वाया (मसूदपुर, डाटा, लोहारी राघो, राखी शाहपुर मिसिंग लिंक रूट नंबर-4) के निर्माण का जिक्र किया गया था जिससे इसका निर्माण कार्य जल्द शुरु होने की उम्मीद जगी थी लेकिन अब पांच माह बीत जाने के बावजूद भी इस पर अभी तक काम शुरु नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें...
इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो
कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी
दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल
https://lohariraghohisar.blogspot.com/
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें