Type Here to Get Search Results !

खेलो इंडिया में दम दिखाने को तैयार लोहारी राघो की बेटी, जानें कब व कहाँ होगा प्रेरणा बड़गुजर का मुकाबला

  •  नेशनल में गोल्ड मेडल की हैं प्रबल दावेदार


www.lohariragho.in

हिसार। योग के क्षेत्र में परचम लहराती आ रही लोहारी राघो की बेटी प्रेरणा बड़गुजर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा का दम दिखाने को तैयार है। छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर महज एक साल की मेहनत के बूते जिला व राज्य स्तर पर 12 मेडल झटकने वाली प्रेरणा बड़गुजर खेलो इंडिया में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। प्रेरणा बड़गुजर वर्तमान में हिसार स्थित सेंट मेरी स्कूल में कक्षा छह की छात्रा हैं। पिता नरेंद्र बड़गुजर बिजली विभाग में लाईनमैन के पद पर तैनात हैं
लोहारी राघो के ग्रामीणों को पूरा भरोसा है कि प्रेरणा बड़गुजर खेलो इंडिया में नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर गाँव का नाम जरुर रोशन करेंगी। प्रेरणा बड़गुजर का मुकाबला 6 जून सोमवार को पंचकूला में होना है। लोहारी राघो के ग्रामीण प्रेरणा की शानदार उपलब्धि के लिए कामना कर रहे हैं। प्रेरणा बड़गुजर की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे महज 11 साल की छोटी सी उम्र में मेडलों के ढ़ेर लगा चुकी हैं। महज एक साल की अथक मेहनत के बलबूते वे अब तक अनेक प्रतिस्पधार्ओं में शानदार प्रदर्शन कर सम्मान पा चुकी हैं। योग को अपने जीवन में अपना चुकी प्रेरणा ने अब तक योग प्रतियोगिताओं में जिला व प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान तो हासिल किया ही है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में भी हरियाणा को पूरे भारतवर्ष में दूसरा स्थान दिलाकर प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। 

 

योगाचार्य अमित से मिली योग की प्रेरणा

31 अगस्त 2011 को गाँव लोहारी राघो निवासी नरेंद्र बड़गुजर के घर जन्मी प्रेरणा को शुरू से ही व्यायम का बहुत शौंक था। पिता नरेंद्र के साथ हिसार एचएयू स्थित फार्म हाउस में व्यायाम को जाना इनका नित्य का नियम था। यहाँ अमित नाम के योगाचार्य ने जब प्रेरणा की व्यायाम करने की प्रतिभा को देखा और इसकी सराहना करते हुए प्रेरणा को योगासनों का अभ्यास करने की सलाह दी। प्रेरणा ने लगातार दो माह तक योगाचार्य अमित से योग के गुर सीखे। लेकिन इस दौरान योगाचार्य अमित को जरूरी कार्य के चलते हिसार से बाहर जाना पड़ गया। जाने से पहले योगाचार्य अमित ने पिता नरेंद्र को सलाह दी कि प्रेरणा का योगाभ्यास कभी मत छोड़ने दें। प्रेरणा एक दिन विश्वस्तर की योग खिलाड़ी अवश्य बनेगी।


हरियाणा को दिलाया था पूरे भारत में दूसरा स्थान

योगाचार्य अमित के जाने के बाद पिता नरेंद्र बड़गुजर ने 2 जुलाई 2020 को प्रेरणा को आजाद नगर स्थित उड़ान योग स्टूडियो में प्रवेश दिला दिया। यहाँ योगाचार्य वीरेंद्र बडाला, रविन्द्र आर्य व गोविंद के सान्निध्य में प्रेरणा ने चार महीने तक अथक परिश्रम किया। प्रेरणा की मेहनत रंग लाई और नवंबर 2020 में आयोजित जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रेरणा ने जिलेभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता में जिलेभर से करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसी फडरेशन का राज्यस्तरीय प्रदर्शन दिसंबर,2020 आनलाईन करवाया  गया जिसमें प्रत्येक जिले से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे प्रेरणा ने अपनी आयुवर्ग (8-10 वर्ष) के खिलाड़ियों को हराते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया। जनवरी ,2021 को इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय प्रदर्शन हुआ यह भी कोविड की महामारी को मध्यनजर रखते हुए आनलाईन करवाया गया। इसमें लगभग पूरे देश से 10 हजार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई इसमें प्रेरणा ने हरियाणा को द्वितीय स्थान दिलाकर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया।

कुछ यूं चला प्रेरणा की उपलब्धियों का सिलसिला
गांव बरखी खेड़ी में फरवरी 2021 में  आयोजित जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भी प्रेरणा प्रथम स्थान पर रही। इसी फडरेशन ने अपनी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सोनीपत के गोहाना में करवाई जिसमें हरियाणा के सभी जिलों के लगभग 350 योग खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बार भी प्रेरणा ने सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया। इस फडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 3 मार्च 2021 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में रखी गई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रेरणा उसमें भाग नहीं ले पाई। हरियाणा योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन(एचवाईएसए)द्वारा 23 मार्च 2021 को आयोजित करवाई गई योग प्रतियोगिता की जानकारी प्रेरणा को 22 मार्च की रात 10 बजे प्राप्त हुई। महज एक घण्टे के अभ्यास से इस प्रतियोगिता में भी प्रेरणा ने पूरे हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गांव को फिर से गौरवान्वित किया। प्रेरणा ने इस फडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रेरणा ने भाग लिया किंतु अभ्यास की कमी के कारण सैमीफाइनल मे नहीं पहुंच सकीं । अभी हाल ही में 3 अक्टूबर 2021 कोे दयानंद कॉलेज प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रेरणा ने सभी खिलीाड़ियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान पाया। तत्पश्चात 16 व 17 अक्तूबर को आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप के सब जुनियर वर्ग में ट्रेडीशनल योगासन व आर्टिस्टिक सिंगल में पहला स्थान हासिल कर गाँव व जिला हिसार का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। इन दोनों ही मुकाबलों में प्रदेश के सभी जिलों से अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।        


अब खेलो इंडिया में चयन, ओलंपिक में जाना भी है मकसद  
क्वार्टर फाइनल और सैमीफाइनल मुकाबले के बाद 20 अक्तूबर 2021 को जींद के डीएवी स्कूल में आयोजित फाइनल चैंपियनशिप के दौरान प्रेरणा का चयन खेलो इंडिया के लिए हो गया। खेलो इंडिया में मेडल झटकने के लिए तब से ही वे पुरजोर मेहनत कर रही हैं। वे दिन में कई घंटे तक योगाभ्यास करती हैं। प्रेरणा के मुताबिक वह योग में ही करियर बनाना चाहती है और उसका सपना ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर योग के क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाना है।

माता-पिता को है बेटी की उपलब्धियों पर नाज
पिता नरेंद्र बड़गुजर व माता को भी बेटी की इन उपलब्धियों पर नाज है। बेटी प्रेरणा द्वारा किए जा रहे शानदार प्रदर्शन से वे बेहद खुश हैं तथा उन्हें पूरा यकिन है कि प्रेरणा एक न एक दिन जरुर विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनेगी और योग के क्षेत्र में भारत का डंका पूरी दुनिया में बजाएगी। पि ता नरेंद्र भी बेटी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। वे स्वंय भी बेटी को रोजाना योगाभ्यास करवाते हैं।


यह भी पढ़ें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
  
ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें 

 https://www.lohariragho.in/ 

लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें  

https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg

लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें  

https://www.facebook.com/groups/lohariragho

 लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें 

https://www.instagram.com/lohariragho/

लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें

https://twitter.com/LohariRagho

लोहारी राघो को 
pinterest पर फोलो करें

https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/

लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad