Type Here to Get Search Results !

लोहारी राघो Exclusive : ये हैं लोहारी राघो में आजाद हिन्दुस्तान के सबसे पहले नंबरदार, सरपंच से भी बढ़कर थी इनकी पॉवर, जानें कौन थे ये शख्स, पढ़ें लोहारी राघो की सबसे खास शख्सिहत की पूरी कहानी

भारत की आजादी से पहले यानि अंग्रेजी हुकुमत के समय गाँवों में पंचायती राज की कोई व्यवस्था नहीं थी। उस समय नंबरदार को ही गाँव का प्रथम नागरिक माना जाता था। माल महकमे (रेवन्यू डिपार्टमेंट) का पूरा लेखा-जोखा रखने से लेकर गाँव से संबंधित हर तरह के सरकारी, पंचायती व प्रशासनिक काम नंबरदारों के ही अधीन थे। (These-are-the-first-numbers-of-independent-Hindustan-in-Lohari-Ragho-Know-who-was-this-person) आज हम आपको गाँव लोहारी राघो के एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल आजाद हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए अरोड़ा व कम्बोज परिवारों को लोहारी राघो में आबाद होने में अहम भूमिका निभाई बल्कि गाँव के इतिहास व भूगोल को बदलने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह कहानी है बुलंद हौंसलों, चट्टान की मानिंद बहादुर व नेक इरादे की। यह कहानी है विभाजन के बाद लहूलुहान हुई लोहारी राघो की धरती के जख्मों पर मरहम लगाने व इसे फिर से अस्तित्व में लाने वाली महान शख्सिहत की। हम बात कर रहे हैं आजाद हिन्दुस्तान में लोहारी राघो के सबसे पहले हिन्दु नंबरदार प्रहलाद सिंह सैनी उर्फ प्रहलादा सैनी की। भारत की आजादी यानि वर्ष 1947 से पहले गाँव लोहारी राघो पर हमेशा ही मुसलमान नंबरदारों का आधिपत्य रहा। आजादी से पहले गाँव लोहारी राघो के जो मुस्लिम नंबरदार थे, उनमें यूनूस व बाजा दो सबसे प्रमुख बताए जाते हैं। लेकिन जैसे ही 15 अगस्त 1947 को भारत गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ तो सबसे पहले प्रहलाद सिंह सैनी को गाँव लोहारी राघो का नंबरदार नियुक्त किया गया। नंबरदार बनने के बाद प्रहलाद सिंह सैनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए कम्बोज, पंजाबी अरोड़ा, खत्री व सिख समुदाय को यहाँ आबाद करवाना था। प्रहलाद सैनी ने तत्कालीन तहसीलदार व पटवारी के साथ मिलकर बड़ी ही समझदारी से इस कार्य को पूरी जिम्मेवारी के साथ बखूबी अंजाम दिया और प्रशासन के साथ मिलकर सभी विस्थापित परिवारों को मकान, खेत अलॉट करवाए। यह सब कार्य प्रहलाद सैनी के कार्यकाल में तथा इनकी ही देख-रेख में हुआ क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं कि उस समय गाँव की पूरी जिम्मेदारी नंबरदारों के ही हवाले थी। गाँव लोहारी राघो के इतिहास के सबसे अहम किरदार को अब से पहले शायद ही कोई जानता हो। जानें कौन थे यह प्रहलाद सिंह सैनी और आज कौन हैं इनके वंशज, इनके जीवन में क्या आए उतार-चढ़ाव और उन्होंने गाँव लोहारी राघो के लिए क्या किया संघर्ष और किस तरह बन गए महान शख्सिहत। बता रहे हैं विलेज ईरा समाचार पत्र के मुख्य संपादक संदीप कम्बोज  

महज 9 साल की उम्र में टूटा दु:खों का पहाड़, ‘स्पेनिश फलु’ महामारी ने छीन लिया माँ-बाप का साया  
जीवन एक संघर्ष है। कभी प्रकृति के साथ, कभी स्वंय के साथ तो कभी परिस्थितियों के साथ। तरह-तरह के संघर्षों का सामना आए दिन हम सबको करना पड़ता है और इनसे जूझना होता है। जो इन संघर्षों का सामना करने से कतराते हैं, वास्तव में वे हार जाते हैं और जमाने के साथ-साथ इतिहास भी उन्हें नजरअंदाज करता है। हर सफल इंसान के जीवन में एक संघर्ष की कहानी जरुर होगी। आज हम आपको गाँव लोहारी राघो की जिस शख्सिहत की कहानी बताने जा रहे हैं वे भी संघर्ष की पराकाष्ठा हैं। गाँव लोहारी राघो के इतिहास में संघर्ष का दूसरा नाम है प्रहलाद सिंह सैनी। आजाद हिन्दुस्तान में लोहारी राघो के सबसे पहले नंबरदार बनने का गौरव अपने नाम करने वाले प्रहलाद सिंह सैनी का पूरा जीवन ही संघर्ष के नाम रहा। वर्ष 1909 में गाँव लोहारी राघो निवासी सिंघ राम सैनी के घर जन्मे प्रहलाद सिंह की बहादुरी व ईमानदारी के चर्चे दूर-दराज तक थे। महज 9 साल की उम्र में ही दु:खों का ऐसा पहाड़-टूटा जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। माता-पिता, भाई-बहनोें समेत अनेक सगे-संबंधियों का साया सिर से जाता रहा। पूरे गाँव लोहारी राघो मेें भी सैकड़ों मौतें हुई थी उस साल। हुआ यूं कि वर्ष 1918 में ‘स्पेनिश फलु’ नामक महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। कोरोना वायरस से भी जानलेवा इस वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जानें गई थी।  ‘स्पेनिश फलु’ नामक इस खतरनाक वायरस ने गाँव लोहारी राघो में भी सैकड़ों लोगों को लील लिया था। इस आपदा में प्रहलाद सिंह सैनी के सिर से भी माँ-बाप, भाई बहनों का साया चला गया।

बुआ ने दिया सहारा, जींद के गाँव तलौडा में गुजारे 20 साल
मात्र 9 साल की आयु में ही प्रहलाद सिंह अनाथ हो गए थे। मुसीबत की इस घड़ी में बालक प्रहलाद को इनकी बुआ ने सहारा दिया और अपने साथ जींद के गाँव तलौडा ले गई। करीब 20 साल तक प्रहलाद सिंह गाँव तलौडा में ही रहे। अब वे 30 साल के गभरु-जवान हो चुके थे। अब प्रहलाद सिंह ने गाँप लोहारी राघो का दोबारा रुख किया और अपनी खेती-बाड़ी संभालने लगे। अब प्रहलाद सिंह शादी के बंधन में भी बंध चुके थे। उनका ज्यादा समय अपनी बुआ के गाँव तलौडा में ही व्यतीत हो रहा था। गाँव लोहारी में तो बस खेती-बाड़ी संभालने के लिए ही आना होता था।

इस तरह बने गाँव लोहारी राघो के सबसे पहले हिन्दु नंबरदार
धीरे-धीरे समय बीतता गया। वर्ष 1947 में भारत विभाजन से थोड़ा समय पहले ही वे दोबारा से गाँव लोहारी राघो में आकर रहने लगे थे। विभाजन के उपरांत मुसलमानों से गाँव लोहारी राघो को खाली करवाने के लिए ब्रिटिश सेना द्वारा अटैक कर कत्ले-आम मचाया गया था। मुसलमान जब गाँव छोड़कर पाकिस्तान जा रहे थे, उसी दौरान ही प्रहलाद सिंह सैनी को गाँव लोहारी राघो का नंबरदार नियुक्त किया गया था। आजाद भारत के लोहारी राघो में पहले हिन्दु नंबरदार होने का गौरव प्रहलाद सिंह सैनी को मिला। यह बात शायद गाँव लोहारी राघो के इक्का-दुक्का लोगों को ही पता है। प्रहलाद सिंह सैनी को नंबरदार नियुक्त करने की वजह उस समय गाँव में सबसे ज्यादा पाँच एकड़ से भी अधिक जमीन इनके पास थी। बाद में वर्ष 1955 व 60 के दरमियान प्रहलाद सैनी ने अपनी पाँच एकड़ जमीन को बेचकर 14 एकड़ जमीन खरीद ली। यहाँ उल्लेखनीय है कि जिस समय प्रहलाद सिंह सैनी गाँव लोहारी राघो के नंबरदार नियुक्त हुए थे, उस समय तक पंजाबी/ अरोड़ा, कम्बोज व सिख परिवारों का आगमन लोहारी राघो में नहीं हुआ था।

प्रहलाद सैनी ने इस तरह बदला लोहारी राघो का भूगोल
19 अक्तूबर 1947 को ब्रिटिश सेना द्वारा गाँव लोहारी राघो से मुसलमानों को खदेड़कर गाँव से निकाला गया। तत्पश्चात पाकिस्तान से विस्थापित होकर आने वाले कम्बोज, अरोड़ा, खत्री व सिख समाज के लोगों को यहाँ आबाद करना एक बड़ी चुनौती व जिम्मेदारी का काम था। प्रहलाद सिंह सैनी ने आगे आकर तत्कालीन तहसीलदार व पटवारी के सहयोग से पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए सभी परिवारों को यहाँ आबाद करवाने में अहम भूमिका निभाई। बताते हैं कि अक्तूबर 1947 में जब मुस्लिम परिवार यहाँ से छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे और आधे से ज्यादा गाँव सुनसान हो गया था तो नए आने वाले लोगों तथा कुछ यहाँ के लोकल स्थानिय बाशिंदों द्वारा यहाँ की पंचायती/सरकारी जमीन पर खड़े हरे-भरे वृक्षों को काटकर अवैध कब्जे करने का खेल शुरु कर दिया गया था। जिन पंचायती/सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे थे, यह उन्हें सरकार द्वारा अलॉट की गई जमीन से अलग थी जो कि गैरकानूनी था। इस पर नंबरदार प्रहलाद सैनी ने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ जिला प्रशासन की मदद से न केवल हरे-भरे पेड़ों को कटने से रुकवाया बल्कि अवैध कब्जा करने वालों के अरमानों पर भी पानी फेरा।

कार से भी तेज चलते थे लोहारी के पहले नंबरदार, गाँव के कामों के लिए हांसी-भिवानी तक लगाते थे पैदल चक्कर
आजादी के समय गाँव लोहारी राघो जिला हिसार की तहसील हांसी का हिस्सा हुआ करता था और जिला की सभी तहसीलों का मुख्यालय भिवानी में था। उर्दू की कविताएं व गाने सुनने के शौकिन रहे गाँव लोहारी राघो के पहले नंबरदार प्रहलाद सिंह सैनी गाँव के हर तरह के प्रशासनिक सरकारी कार्यों के लिए हांसी तथा भिवानी के चक्कर लगाते रहते थे। यह वो कठिन दौर था जब यातायात का कोई साधन नहीं था। इसलिए  गाँव के हर तरह के कामों के लिए रोजाना 60-70 किमी. पैदल चलकर ग्रामीणों को हांसी, हिसार तथा भिवानी तक पैदल ही जाना पड़ता था। प्रहलाद सिंह सैनी भी गाँव लोहारी राघो से संबंधित कामों के लिए कभी हांसी, कभी भिवानी तो कभी हिसार तक पैदल ही आते थे। गाँव में माल एकत्रित करने से लेकर अनेक तरह के कामों की जिम्मेदारी नंबरदारों के ही कंधों पर थी। चूंकि अभी तक देश में न ही तो पंचायती राज व्यवस्था कायम हुई थी और न ही कोई पंचायत चुनाव और न ही किसी पंचायत का गठन। प्रहलाद सिंह सैनी की खासियत थी कि उनकी पै दल चलने की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाईक व कार भी पीछे छूट जाए।  

नंबरदारी से त्यागपत्र देकर तहसील में दान कर आए थे पाँच रुपए, पढ़ें ईमानदारी की मिसाल का रोचक किस्सा
बेहद ही ईमानदार व्यक्तित्व के धनी रहे नंबरदार प्रहलाद सिंह सैनी जब (वर्ष लगभग 1971-72) में लोहारी राघो की नंबरदारी से त्यागपत्र देने हांसी तहसील गए थे तो तत्कालीन तहसीलदार को सारा लेखा-जोखा यानि रिकॉर्ड सौंप दिया था। इस दौरान जब तहसीलदार द्वारा हिसाब-किताब किया गया तो पाँच रुपए प्रहलाद सिंह सैनी के बच रहे थे। लेकिन उन्होेंने लेने से मना कर दिया और कहा कि ये अपने पाँच रुपए वे सरकार को दान कर रहे हैं। आपको बता दें कि उस जमाने में इन पाँच रुपए की कीमत भी आज के हजारों रुपए के बराबर हुआ करती थी। प्रहलाद सिंह सैनी के सुपुत्र महाबीर सैनी बताते हैं कि उनके पिता जी द्वारा गाँव की नंबरदारी छोड़ने के पीछे की मुख्य वजह तहसील कार्यालय का दूर होना था क्योंकि उम्र भी करीब 63-64 साल हो चुकी थी।  रोजाना इतनी दूर पैदल चलना अब उनकी सेहत के लिए सही नहीं था। बस, इसी वजह से उन्होंने नंबरदार के पद से इस्तीफा दे दिया। महाबीर सिंह बताते हैं कि पिता जी के इस्तीफा देने के कुछ साल बाद हांसी में तहसीलदार ने चौकीदार के द्वारा संदेशा भेज उनके पिता प्रहलाद सिंह को दोबारा तहसील कार्यालय बुलवाया। जब प्रहलाद सिंह हांसी तहसील में पहुंचे तो तहसीलदार ने उनके पाँच रुपए वापिस लेने की बात कही। तो उन्होंने कहा कि वे इस पैसे को दान कर चुके हैं, अब बिल्कुल वापिस नहीं लेंगे। जिस पर तहसीलदार समेत पूरे स्टाफ ने उनकी ईमानदार की खूब प्रशंसा की थी।


नारनौंद में तहसील बनने के बाद बेटे को नंबरदार बनाने का भी मिला था आफर
लोहारी राघो के पहले नंबरदार प्रहलाद सिंह के सुपुत्र महाबीर सिंह सैनी बताते हैं कि वर्ष 1979 में जब नारनौंद में तहसील स्थापित हुई तो गाँव लोहारी राघो नारनौंद तहसील का हिस्सा बन गया। नारनौंद में कार्यभार संभालने
वाले तहसीलदार ने जब गाँव लोहारी राघो के नंबरदारों का रिकॉर्ड देखा तो एक बार फिर पूर्व नंबरदार प्रहलाद सिंह सैनी के पाँच रुपए बकाया का किस्सा सुर्खियों में आ गया। नारनौंद के पहले तहसीलदार ने भी चौकीदार के माध्यम से प्रहलाद सिंह सैनी को तहसील में बुलवाया और उन्हें उनके पाँच रुपए बकाया होने की बात याद दिलाते हुए उन्हें वापिस लेने की बात दोहराई। लेकिन यहाँ भी प्रहलाद सिंह सैनी ने अपने दान दिए पाँच रुपए लेने से साफ इनकार कर दिया। प्रहलाद सिंह की ईमानदारी देख तहसीलदार इतना प्रसन्न हुआ कि उन्हें अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य को नंबरदार बनाने का आॅफर दे डाला। प्रहलाद सिंह के पाँच बेटे व एक बेटियाँ हैं जिनमें पृथ्वी सिंह सैनी, महाबीर सिंह सैनी, गोपाल सैनी, हरीकृष्ण सैनी तथा कृष्ण व एक बेटी रामरति हैं। प्रहलाद सिंह सैनी का सिर्फ एक सबसे छोटे बेटे कृष्ण सैनी ने ही कक्षा 10 तक पढ़ाई की थी। तहसीलदार ने कृष्ण सैनी को नंबरदार बनाने का प्रस्ताव रखा लेकिन कृष्ण सैनी द्वारा नंबरदारी में रुचि न लिए जाने पर वे नंबरदार नहीं बन पाए।  

102 साल की आयु में हुआ निधन
20 जुलाई 2011 को 102 साल की आयु में गाँव लोहारी राघो की इस महान शख्सिहत का निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं। आज उनके परिवार में करीब तीन दर्जन से भी अधिक सदस्य हैं। गाँव लोहारी राघो प्रहलाद सिंह सैनी द्वारा गाँव के लिए किए गए ऐतिहासिक व सेवा कार्यों को कभी भुला नहीं पाएगा। ऐसी महान शख्सिहत को दिल से सलाम...

वर्ष 1947 से पहले गाँव लोहारी के नंबरदार (जहाँ तक हमें पता चला है)
1. यूनुस खान
2. बाजा
 

वर्ष 1947 के बाद गाँव लोहारी राघो के नंबरदार
1. प्रहलाद सिंह सैनी उर्फ प्रहलादा नंबरदार(प्रथम)
2. चंदगी राम
3. बृजपाल भ्याना
4. शोभराज भ्याना
5. लाजपत भ्याना
6. किशोर लाल भ्याना
7. कुशालचंद कम्बोज
8. हंसराज चांदना   (वर्तमान में)
9. सतपाल  गिनोत्रा (वर्तमान में)
10. मांगेराम (वर्तमान में), योगराज (सरबराहा)      
11. रमेश कम्बोज (वर्तमान में)
12. राजकुमार धमीजा(वर्तमान में)
13. नरेंद्र भ्याना (वर्तमान में),  मनीष भ्याना (सरबराहा)
14. कृष्ण कुमार भ्याना (वर्तमान में)


प्रिय पाठकों ! www.lohariragho.in पर अब आपको लोहारी राघो की सभी शख्सिहतों से रु-ब-रु करवाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि हम आपको लोहारी राघो के अब तक के सभी राजनीतिज्ञों, पंच-सरपंचों, नंबरदारों व अलग-अलग क्षेत्रों में गाँव लोहारी राघो का नाम रोशन करने वाले लोहारी स्टारों के बारे में अवगत करवाएं। आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा और यह कहानी आपको कैसी लगी। कृप्या कोमेंट में जरुर बताएं। आपकी प्रतिक्रिया ही हमारा उत्साहवर्धन करेगी। सधन्यवाद

यह भी पढ़ें...

 History of Lohari Ragho : पहली बार पढ़ें पहली मानव सभ्यता के अवशेषों पर आबाद हड़प्पाकालीन ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का संपूर्ण इतिहास

 4 हजार साल से भी पुराना है लोहारी राघो का इतिहास, पढ़ें गाँव लोहारी राघो की संपूर्ण कहानी, इतिहास भाग-1

 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

लोहारी राघो Exclusive : ये हैं लोहारी राघो में आजाद हिन्दुस्तान के सबसे पहले नंबरदार, सरपंच से भी बढ़कर थी इनकी पॉवर, जानें कौन थे ये शख्स, पढ़ें लोहारी राघो की सबसे खास शख्सिहत की पूरी कहानी  

लोहारी राघो Exclusive : ये हैं लोहारी राघो के सबसे पहले सरपंच, 1952 में विनोद भ्याना के दादा रामलाल भ्याना को हराकर हासिल की थी सरपंच की कुर्सी, पढ़ें पहले पंचायत चुनाव की रोचक कहानी

पंचायत चुनाव स्पेशल : जानें लोहारी राघो की पहली महिला सरपंच के बारे में जिन्होंने घर और खेत के साथ-साथ बखूबी संभाली थी ग्राम पंचायत की कमान, पढ़ें दिलचस्प व यादगार कहानी

जानें पिछले 70 साल में 1952 से लेकर 2022 तक लोहारी राघो पर रहा किस-किस सरपंच का राज, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो

कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी

लोहारी राघो रामलीला की सबसे पुरानी व दुर्लभ तस्वीर देख हैरान रह जाएंगे आप, वर्ष 1950 में रामलीला के दौरान ली गई थी यह तस्वीर

ऐतिहासिक : जब रावण के किरदार में नजर आए थे विधायक विनोद भ्याना, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की यादगार कहानी 

 दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल

 रामलीला : इस महान कलाकार ने लोहारी राघो की पहली रामलीला में भी निभाया था किरदार, सम्मान पाकर छलक आए खुशी के आंसू

कभी लोहारी राघो की शान थी कृष्ण लीला मंचन, 40 साल तक चली भव्य कृष्ण लीलाएं, जन्माष्टमी स्पेशल में पहली बार देखें लोहारी राघो कृष्ण लीला ड्रामा की दुर्लभ तस्वीरें

 

ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो का इतिहास, ताजा समाचार पढ़ने या लोहारी राघो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें 

 https://lohariraghohisar.blogspot.com/

लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें  

https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg

लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें  

https://www.facebook.com/groups/lohariragho

 लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें 

https://www.instagram.com/lohariragho/

लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें

https://twitter.com/LohariRagho

लोहारी राघो को 
pinterest पर फोलो करें

https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/

लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KZgDG5UKNuB5Ke24EdeZnj

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad