संदीप कम्बोज । www.lohariragho.in
लोहारी राघो। क्या आप जानते हैं देश आजाद होने से पूर्व गाँव लोहारी राघो में भी पुलिस चौकी थी। यहाँ के मुसलमानों से अंग्रेज पुलिस व प्रशासन के अफसर इतना ज्यादा तंग आ चुके थे कि उन्होंने गाँव में पुलिस चौकी खोल दी थी जो कि थाना नारनौंद के अंतर्गत आती थी। (Police-chouki-was-open-in-Lohari-Ragho-during-the-British-time) 75 साल बाद एक बार फिर गाँव लोहारी राघो में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग उठने लगी है क्योंकि वर्तमान में नशे के सौदागरों ने गाँव लोहारी राघो का पूरी तरह से बेड़ा गर्क कर डाला है। पूर्व में खोली गई पुलिस चौकी का सही समय तो पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि संभवत: 18वीं शताब्दी के अंत(1890-1900) में या फिर 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में पुलिस चौकी खोली गई होगी क्योंकि अंग्रेजों द्वारा नारनौंद पुलिस थाना भी वर्ष 1880 में ही खोला गया था। पुलिस चौकी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाला गया तो सबसे बड़ी समस्या भाषा की आई। यह सारा रिकॉर्ड फारसी लिपी में लिखा गया है जिसे पढ़ने के लिए पुलिस के पास कोई अनुवादक नहीं है। लेकिन यह बिल्कुल सच है कि गाँव लोहारी राघो में अंग्रेजों ने पुलिस चौकी खुलवाई थी। जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि ब्रिटिश पुलिस के जवान व अफसर गाँव के मुसलमानों से बहुत ज्यादा खौफ खाते थे। उस जमाने में अंग्रेज पुलिस का कोई भी अफसर लोहारी राघो में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। क्योंकि यहाँ के मुसलमान अपने पास बहुत ही घातक हथियार रखते थे। मुसलमानों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था। उनकी हर गतिविधी पर नजर रखने के लिए ही अंग्रेजों ने यहाँ पुलिस चौकी खुलवाई थी क्योंकि पुलिस को नारनौंद से आने में काफी समय लग जाता था। बताते हैं कि वर्ष 1947 में विभाजन के तुरंत बाद ही इस पुलिस चौकी को बंद कर दिया गया था। गाँव लोहारी राघो में यह पुलिस चौकी नंबरदार रमेश कम्बोज के घर के आस-पास बनाई गई थी।
लोहारी राघो में पुलिस चौकी खोलने के लिए सरकार ने मांगी रिपोर्ट, नंद किशोर चावला ने सीएम को लिखा था पत्र
आढ़ती से हो चुकी है लूट, नशाखोरी व सटोरियों, जुआरियों ने भी किया नाक में दम
नंदकिशोर चावला ने पत्र में सीएम को बताया है कि इस समय गाँव लोहारी राघो में चोरियां भी बहुत हो रही हंै। गत साल भी कुछ बदमाश यहाँ एक आढ़ती के कारिंदे को गोली मारकर करीब पौने चार लाख रुपए लूट ले गए थे। बदमाशों के मन में भय पैदा हो तथा वे भविष्य में किसी और आढ़ती या व्यवसायी को निशाना न बनाएं, इस लिहाज से यहाँ पुलिस चौकी का होना बहुत ही जरुरी है। उन्होंने बताया कि गाँव में युवक नशा भी बहुत करने लग गये हैं और गाँव में सट्टे व नशे का बाजार पूरी तरह से गर्म है। गाँव लोहारी राघो से अब तक कई बार पुलिस नशे की खेप बरामद कर चुकी है। अभी दो माह पहले ही यहाँ गाँव में कई क्विंटल गांजा पकड़ा गया था। गाँव के युवाओं को बर्बाद होने से बचाने के लिए नशे व नशे के सौदागरों पर लगाम लगाया जाना बहुत जरुरी है। इसलिए सीएम साहब से निवेदन है कि मंडी लोहारी राघो में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी खोलने का कष्ट करें ताकि युवाओं को नशाखोरी व सट्टा व जुआ आदि की गंदी लत्त से बचाया जा सके और गाँव में चोरी की वारदातों पर भी लगाम लग सके।
यह भी पढ़ें...
इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो
कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी
दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल
https://lohariraghohisar.blogspot.com/
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें