मुथरादास धानक |
संदीप कम्बोज। www.lohariragho.in
लोहारी राघो। ऐतिहासिक गाँव लोहारी राघो के वीर आजादी के पूर्व, आजादी के समय और आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में जी-जान से जुटे हैं। (Soldiers-of-Lohari-Ragho-in-Azad-Hind-Fauj) स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में लोहारी वासियों के समर्थन व त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आह्वान पर बनाई गई आजाद हिंद फौज में जिला हिसार के 592 जांबाज सिपाहियों में से दो लोहारी राघो से थे। अपने प्राणों की परवाह किए बिना फौज में शामिल होकर आजादी की जंग लड़ने वाले लोहारी के ये सैनिक हैं नेतराम सैनी व मुथरादास धानक। 80 के दशक में नेतराम सैनी तो वर्ष 2002 में मुथरा दास बूरा का निधन हो गया। लेकिन अफसोस सरकार व अफसरशाही उन्हें वह सम्मान देना भूल गई जिसके वे हकदार थे। कोई सरकारी सुविधा मिलना तो दूर की बात, इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आज तक गाँव के गौरव पट्ट पर भी अंकित नहीं हो पाया है। आज भी इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार गाँव में रह रहे हैं। मुथरा दास बूरा का परिवार तो दाने-दाने का मोहताज है जिसे आज तक न ही तो ग्राम पंचायत कोई सहायता दे पाई है और न ही जिला प्रशासन। यहाँ तक कि मुथरा दास के घर में आज भी शौचालय तक नहीं है। यहाँ बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी मुथरा दास धानक मूल रुप से गाँव गुराना के रहने वाले हैं और गाँव लोहारी राघो के दामाद हैं। आजादी के करीब 13 साल बाद जब गाँव लोहारी राघो में इनका पुर्नविवाह हुआ तो ये अपनी ससुराल में आकर ही रहने लगे थे। इनकी पहली पत्नी का उस समय देहांत हो गया था जब ये आजाद हिंद फौज में सेवाएं दे रहे थे।
यह भी पढ़ें...
इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो
कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी
दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल
https://lohariraghohisar.blogspot.com/
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें