- बीते सप्ताह 6 मई 2022 को खोला गया था टेंडर, हैदराबाद की कंपनी नेओलिन को मिला है निर्माण का ठेका
- सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा का जताया आभार
हिसार। राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने लोहारी वासियों को एक और सौगात दी है। गाँव लोहारी राघो में 33 केवी पावर हाउस का काम अब बहुत जल्द शुरु होने वाला है। इसके लिए बीते सप्ताह 6 मई को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पावर हाउस निर्माण का ठेका हैदराबाद की कंपनी नेओलिन को मिला है। 6.50 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस 33 केवी पावर हाउस का काम 4 मई 2023 तक पूरा किया जाना है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस 33 केवी पावर हाउस में 10 एमवी ट्रांस्फार्मर रखा जाएगा तथा इसे मसूदपुर स्थित 220 केवी पॉवर हाउस से जोड़ा जाएगा। पावर हाउस के बन जाने से न केवल लोहारी राघो समेत चार गाँवों की पॉवर सप्लाई बेहतर होगी बल्कि ग्रामीणों को अघोषित बिजली कटों से भी निजात मिलेगी। इस 33 केवी पॉवर हाउस से लोहारी राघो के अलावा गांव गढ़ी अजीमा, मोठ करनैल, मोठ रांगड़ान व ढ़ाणी कुम्हारान गाँव भी जुड़ेंगे। बता दें कि फिलहाले गाँव लोहारी राघो माजरा स्थित पॉवर हाउस से जुड़ा है। वहीं ग्राम पंचायत से मिली जानकारी अनुसार यह पॉवर हाउस पीर बाबा बख्शू शाह के साथ लगती पंचायती जमीन व कुछ तालाब की जमीन पर बनाए जाने की तैयारी है।
लो वोल्टेज से परेशान है हर वर्ग, किसानों, गृहिणीयों को सबसे ज्यादा परेशानी
बता दें कि गाँव लोहारी राघो व आस-पास के ग्रामीण पावर सप्लाई से बहुत परेशान हैं। वर्तमान में गाँव माजरा पॉवर हाउस से जुड़ा है। इस पावर हासउ से अनेक गाँव जुड़े होने के कारण पावर हाउस पर लोड बढ़ जाता है जिससे लो वॉल्टेज की समस्या होती है। कई बार तो लोड इतना बढ़ जाता है कि विभाग को अघोषित विद्युत कटौति भी करनी पड़ती है जिससे किसान, पशुपालकों, दुकानदारों व खासकर गृहिणीयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब गाँव लोहारी राघो में पॉवर हाऊउ बन जाने से ग्रामीणों को लो वोल्टेज व अघोषित कटों से छूटकारा मिल जाएगा ।
ग्रामीणों ने जताया राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा का आभार
गाँव लोहारी राघो में 33 केवी पावर हाउस का टेंडर किए जाने पर सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला, लोहारी राघो गौशाला प्रधान बनारसी दास, बबलू चांदना, सुशील कुमार समेत समस्त ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा का आभार जताया है। आज सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला की अध्यक्षता में ग्रामीण दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के एमडी पीसी मीणा से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पावर हाउस का काम तय समय में पूरा किए जाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें...
इनसे मिलिए ये हैं लोहारी राघो के ‘मिथुन’, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस स्टार गायक के वीडियो
कभी दिल्ली तक मशहूर थी लोहारी राघो की रामलीला, पढ़ें लोहारी राघो रामलीला की रोचक व अनसुनी कहानी
दशहरा स्पेशल : यही हैं लोहारी राघो रामलीला के असली ‘रावण’ जिनकी एक गर्जना से गूंज उठता था पंडाल
https://lohariraghohisar.blogspot.com/
लोहारी राघो के यू-ट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राईब करें
https://www.youtube.com/channel/UChspBOwRmHW4ZGL3Px0rBeg
लोहारी राघो के फेसबुक ग्रुप को ज्वाईन करें
https://www.facebook.com/groups/lohariragho
लोहारी राघो को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
https://www.instagram.com/lohariragho/
लोहारी राघो को ट्वीटर पर फोलो करें
https://twitter.com/LohariRagho
लोहारी राघो को pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/lohariragho/_saved/
लोहारी राघो के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें